Advertisement

नच बलिए के सेट से लीक हुआ सलमान का वीडियो, देखें शादी को लेकर किया बड़ा ख़ुलासा

नच बलिए के सेट से लीक हुआ सलमान खान का एक वीडियो। इस वीडियो में सलमान ने अपनी शादी से ज़ुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए।

347

बॉलीवुड में सलमान खान के एक ऐसे स्टार हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। पर आज तक लोगों के सलमान खान की शादी एक रहस्यमयी पहली बन गई है। सोशल मीडिया पर उनके लाखो फैन्स अब यही जानने के लिए बेकरार हैं कि उनका यह चहेता स्टार कब घोड़ी चढ़ेगा।

Advertisement

अब हाल ही में सलमान ने रियलिटी शो बलिए सीजन 9 के सेट पर अपनी शादी के रहस्यमयी सवाल पर से पर्दा उठाया। दरअसल इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है जिसे सलमान खान के फैन पेज पर शेयर किया गया है। यहां सलमान अपनी शादी को लेकर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं “सलमान ने अपनी शादी की तारीख का किया ऐलान… अपनी शादी के सवाल पर रिपोर्टर पर फिर भड़के सलमान… क्या सलमान की अगली फिल्म उनकी एक्स के साथ होगी… कौन है वो बदनसीब जो सलमान का असली प्यार है? इतने सारे सवाल और कोई जवाब नहीं, सोच रहा हूं कि अब इन तमाम सवालों के जवाब दे ही डालूं।”

बता दें कि नच बलिए सीजन 9 का प्रसारण 19 जुलाई 2019 को स्टार प्लस पर होने जा रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि इसी दिन सलमान अपने शादी से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। आपको यह भी बता दें कि इस रियलिटी शो को सलमान खान प्रोडक्‍शन हाउस में तैयार किया जा रहा है। वही इस बार शो में उर्वशी ढोलकिया, अनीता हसनंदानी,  श्रद्धा आर्या और आदित्य सिंह भाग ले रहे हैं।

[यह भी पढ़ें: इतना बदल गए हैं राम कपूर, यह ट्रांस्फोर्मेशन देख दांतों तले उंगली दबा लेंगे आप]

 

Advertisement