Advertisement
बीच पर अपने इस हॉट अंदाज से कहर बरपा रही हैं निया शर्मा, देखें तस्वीरें
जमाई राजा (Jamai Raja) की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हाल ही में उन्होने बीच पर अपने कुछ शानदार तस्वीरों को लोगों को साथ शेयर किया है। इन तस्वीरों में निया का लुक बेहद शानदार लग रहा है।

टीवी का पॉपुलर शो जमाई राजा (Jamai Raja) की एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों को घायल करती हैं। यहां निया का अलग-अलग अंदाज देख हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा। वहीं निया भी अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हाल ही में उनकी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जहां उनका बीच लुक कयामत ढ़ा रहा है।
Advertisement
दरअसल निया ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जहां वह बीच पर पोज़ दे रही हैं। यह तस्वीरें पांडुचेरी के पैराडाइस बीच की है जहां निया क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। यहां व्हाइट कलर के हॉट ड्रेस में नज़र आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने फाइरी रेड कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। लुक को कम्पलीट करने के लिए खुले हेयर में बड़ा सा फूल लगाया है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ निया ने कैप्शन में एक ख़ास मैसेज दिया है “लहरों के साथ तैरना या फिर रेत में मिल जाना .. अपने भाग्य को किसी और के हाथ में नहीं जाने देना।”
तस्वीर के साथ निया ने एक स्लो मोशन वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह समुद्र के लहरों के साथ अठखेलियां करती हुई नज़र आ रही हैं। देखें उनका यह शानदार वीडियो
वहीं निया के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही निया जमाई राजा के सीक्ववल ‘जमाई राजा 2.0’ में नज़र आएंगी। यह एक वेब सीरिज़ होगा जिसमें रवि दूबे के साथ एक बार निया का रोमांस नज़र आएगा। तो वहीं उनके फैन्स को भी उनके इस शो का बेसब्री से इंतज़ार है। मनोरंजन जगत की ताजा तरीन ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement