Advertisement
फायर पान खाना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, वीडियो में देखें क्या हालत हो गई इसकी
इंदौर में फायर खाने के बाद टीवी जगत की इस मशहूर एक्ट्रेस ने बना दिया यह हाल। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस की ऐसी हालत देख हैरान हो जाएंगे।

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर आग लगाता रहता है। पर हाल ही में निया का बिल्कुल अलग अंदाज दिखाई दे रहा है जहां वह पान खाने के मूड में है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है जहां वह पान खाती हुई दिख रही हैं।
Advertisement
निया शर्मा ने अपने सोशल अकाउंट पर यह पान वाला वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो इंदौर का है जहां वह फायर पान का मजा लेने के लिए पान शॉप पर गई हुई हैं। वीडियो में दिख रहा है जब शॉप वाला फायर पान निया की तरफ बढ़ाता है तब निया बहुत ही घबरा जाती हैं। तब वह पान वाला निया के मुंह में ही सीधे पान डाल देता है और निया एकदम डर जाती हैं। पान खाने के बाद अजीब एक्सप्रेशन बनाने लगती हैं निया। इस वीडियो को शेयक करने के साथ ही निया ने कैप्शन मेंं लिखा है “‘पान के साथ ट्विस्ट, यह फायर पान है”
बता दें कि निया ने स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ से टीवी जगत में अपना करियर शुरू किया था। एक हजारो में मेरी बहना और जमाई राजा में उन्होंने मुख्य किरदार निभाकर वह लाखो लोगों की चहेती बन गईं। इसके अलावा उनका ग्लैमरस फोटो शूट भी खूब वायरल हुआ। निया ने टीवी के अलावा वेब सीरिज़ ‘ट्वीस्टेड’ में भी काम किया है। मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement