Advertisement
नागिन बन निया शर्मा ने ढाया क़हर, निया का नागिन 4 लुक देखते रह जाएंगे आप
'नागिन 4' (Naagin 4) से निया शर्मा (Nia sharma) के लुक सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। देखें यह तस्वीर

अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia sharma) इन दिनों टीवी के मशहूर सीरियल ‘नागिन’ में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। गौरतलब है कि एकता कपूर ने जब से ‘नागिन 4’ की घोषणा की है तबसे फैंस बेसब्री से इस सीरियल का इंतजार कर रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले ही खुद एकता कपूर ने इसको लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि निया शर्मा (Nia sharma) ‘नागिन 4’ (Naagin 4) में लीड रोल में नजर आएंगी। ऐसे में अब अचानक ‘नागिन’ 4 से निया शर्मा के लुक सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। देखें इधर
Advertisement
‘नागिन’ सीरियल के फैन पेज से वायरल हो रहीं इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि निया ‘नागिन 4’ (Naagin 4) के लुक में नजर आ रही हैं। इस वायरल तस्वीर में निया (Nia sharma) सफेद और सुनहरे रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ झुमकों और मांग टीका में निया बेहद हसीन लग रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘नागमणी को बचाना होगा, उसे सिर्फ तुम बचा सकती हो.. वादा करो निया शर्मा..’
(यह भी पढ़ें : 38 की उम्र में गुपचुप शादी कर रही हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोना सिंह! जानें पूरा सच)
इस वायरल तस्वीर में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, निया (Nia sharma) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली’ से की थी। उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ से मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों निया टीवी शो ‘इश्क में मरजावां’ में नजर आ रही हैं। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement