Advertisement

नागिन 4: निया शर्मा ने लाल बिकिनी पहन ढाया क़हर, तस्वीरें देख फ़ैंस हुए बेकाबू

निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक बार फिर अपनी हॉट बिकिनी तस्‍वीरें शेयर कर सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी है। देखें निया का यह खूबसूरत अंदाज...

2,799

अपने दिलकश अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों टीवी के मशहूर सीरियल ‘नागिन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि निया शर्मा का हाल ही में ‘नागिन 4’ (Naagin 4) का लुक सामने आया था, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया गया था। वहीं इन सबके बीच निया शर्मा ने एक बार फिर अपनी हॉट बिकिनी तस्‍वीरें शेयर कर सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी है। देखें निया का यह खूबसूरत अंदाज…

Advertisement

अपने ऑफीशियल सोशल हैंडल से फैंस के साथ शेयर की गईं इन तस्‍वीरों में आप देख सकते हैं कि निया शर्मा (Nia Sharma) बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। रेड कलर की टू पीस बिकिनी के साथ निया (Nia Sharma) ने खुद को नेट जैकेट से खुद को कवरअप किया है। जिसमें वह काफी बोल्ड दिखाई दे रही हैं। ‘नागिन 4’ की एक्ट्रेस की यह हसीन तस्‍वीरें देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। जहां कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं और कुछ उनको ट्रोल कर रहे हैं।

(यह भी पढ़ें : नागिन बन निया शर्मा ने ढाया क़हर, निया का नागिन 4 लुक देखते रह जाएंगे आप)

Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram
Source-Instagram

बता दें, निया (Nia sharma) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली’ से की थी। उन्हें असली पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ से मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों निया टीवी शो ‘इश्क में मरजावां’ में नजर आ रही हैं। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

Advertisement