Advertisement

तस्वीरें:पल पल दिल के पास के प्रमोशन के दौरान बेटे संग ख़ूब मस्ती करते नज़र आए सनी देओल

बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol ) अपने बेटे करण (Karan Deol) देओल के बॉलीवुड डेब्यू में व्यस्त हैं।

794

बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol ) अपने बेटे करण (Karan Deol) देओल के बॉलीवुड डेब्यू में व्यस्त हैं। फ़िलहाल सनी देओल बेटे संग फिल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas) का ज़ोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान सनी देओल ने बेटे और सहर (Sahher Bambba) संग ख़ूब मस्ती की। देखें तस्वीरें

Advertisement

प्रमोशन के दौरान बाप बेटे की मस्ती

1 करण देओल

करण देओल

करण देओल अपनी पहली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िलहाल करण अपने पिता संग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

2 बाप बेटे की जोड़ी

बाप बेटे की जोड़ी

बेटे की पहली फिल्म का सनी देओल ख़ूब प्रमोशन कर रहे हैं। ख़ुद सनी ने ही इस फिल्म को निर्देशित किया है।

3 करण और सहेर

करण और सहेर

पल पल दिल के पास से यह जोड़ी बॉलीवुड में क़दम रखने जा रही है। दोनों साथ में जच ख़ूब जच रहे हैं।

4 सनी देओल ने की जमकर मस्ती

सनी देओल ने की जमकर मस्ती

फिल्म प्रमोशन के दौरान सनी देओल ने बेटे करण और एक्ट्रेस सहेर संग जमकर मस्ती की। देखें मस्ती भरे लम्हें।

Advertisement