Advertisement
बिग बॉस 13: पारस-शहनाज के झगड़े में फूटा सिद्धार्थ का गुस्सा, वीडियो में देखे आगे क्या हुआ
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में अब पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के बीच लड़ाई का मंजर देखने को मिल रहा है। वहीं दोनो की लड़ाई के बीच सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आ गए।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मी देसाई (Rashami Desai) के झगड़े से हर दिन देखने को मिलते हैं। इसी बीच अब पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के बीच लड़ाई का मंजर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ एपिसोड से दोनो के बीच अनबन देखने को मिल रही है। तो वही दोनो के बीच सिद्धार्थ शुक्ला भी झगड़े का हिस्सा बनते हुए नज़र आ रहे हैं।
Advertisement
हाल ही में शो का एक वीडियो सामने आया है जहां एक टास्क के दौरान शहनाज और पारस के बीच जमकर झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शहनाज पारस तो साथ में तस्वीर निकलवाने के लिए कहती हुईं दिख रही हैं। तब पारस शहनाज के पास आकर कहते हैं कि तुम्हारा दिमाग है सड़ा हुआ। पारस की इस बात से गुस्सा होकर शहनाज कहती हैं तुम्हारा दिमाग है जलन से भरा हुआ।इसके बाद वीडियो में दिखाई देता है कि पारस गुस्से से वहां से चले जाते हैं।
दोनो के झगड़े बीच सिद्धार्थ आ जाते हैं और शहनाज पर अपना गुस्सा उतारने लगते हैं। वह शहनाज को कहते हैं कि दिमाग का इस्तेमाल किया कर अगर थोड़ा सा भी है तो। वहीं माहिरा भी शहनाज को कोसती हैं। इसके बाद शहनाज अकेले में बैठकर फूट-फूट कर रोती हुई दिख रही हैं।
New promo!
Can someone tell Sana to shut her mouth. Bohat hogaya iska drama yaar hadh hai.
Copyright: Colors Tv & Voot#SidharthShukla #BB13 pic.twitter.com/Vfyw8z4aDn
— ѕíd mєrí jααn hαí ? (@Ohhitshiza) December 31, 2019
बता दें कि सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13: अरहान खान संग रश्मि देसाई के रिश्ते पर ऐसा कुछ बोल गए सिद्धार्थ शुक्ला]
Advertisement