Advertisement
सीएए और एनआरसी कानून पर भड़कीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट, दिया बेबाक बयान
अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अपनी दमदार अदाकारी के साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।

अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अपनी दमदार अदाकारी के साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। अपनी इस व्यस्तता के साथ पूजा भट्ट हाल ही में देश में बने नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों पर खुलकर सामने आ गईं हैं। जिसके चलते उन्होंने सीएए और एनआरसी के खिलाफ अपनी जोरदार आवाज उठाई है। देखें इधर…
Advertisement
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर सीएए के विरोध में मुंबई में भी महिलाएं आगे आई हैं। यहां ‘मुंबई बाग’ नाम से प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने कहा, ‘नेताओं से मेरी प्रार्थना है कि वो देश में उठ रही आवाजों को सुनें। देश में रह रहीं महिलाएं चाहे वो शाहीन बाग में हों या लखनऊ में, हम रुकेंगे नहीं, जब तक हम सुने नहीं जाते। मैं लोगों को अधिक बोलने के लिए प्रेरित करूंगी। मैं सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करती क्योंकि यह मेरे घर को विभाजित करता है।’
Pooja Bhatt in Mumbai y'day: I implore our leaders to listen to the voices that have risen in the country. The women in India,at Shaheen Bagh&Lucknow…we'll not stop until we are heard loud&clear.I'd implore people to speak up more. I don't support CAA&NRC as it divides my house pic.twitter.com/Hm3TlJ3AdT
— ANI (@ANI) January 28, 2020
(यह भी पढ़ें : सीएए के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट करने पर इस शो से बाहर हुए सुशांत सिंह, दिया बड़ा बयान)
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने कहा कि ‘मतभेद देशभक्ति का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप है। सीएए-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से हमें यह संदेश मिलता है कि अब आवाज उठाने का वक्त आ गया है। हमारी चुप्पी हमें नहीं बचाएगी और न ही सरकार की। सत्ता पक्ष ने वास्तव में हमें एकजुट किया है।’ आपको बता दें, पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) जल्द ही ‘सड़क 2’ (Sadak 2) के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement