Advertisement
प्रेग्नेंट कल्कि कोचलिन ने दिया ट्रोलर को करारा जवाब, कहा “लोग पूछते थें पति कहां है?”
स कल्कि कोचलीन (Kalki Koechlin) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही वह अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देनेवाली हैं। बिना शादी किए मां बनने की ख़बर देकर कल्कि ने सबको चौंका दिया था। कई लोगों ने कल्कि को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। वहीं अब कल्कि ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर को दिया करारा जवाब।

‘स्केयर्ड गेम्स’ एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन (Kalki Koechlin) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्द ही वह अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देनेवाली हैं। खुद इसका खुलासा कल्कि ने एक इंटरव्यू में किया था। उनके बॉयफ्रेंड का नाम Guy Hershberg है जो इजराइल मूल के क्लासिकल पियानिस्ट हैं। पर बिना शादी किए मां बनने की ख़बर देकर कल्कि ने सबको चौंका दिया था। पर इसके बाद कई लोगों ने कल्कि को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। वहीं अब कल्कि ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर को दिया करारा जवाब।
Advertisement
दरअसल हाल ही में पिंक विला को दिए गए इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी को लेकर अपने अनुभव के बारे में बताया। कल्कि ने कहा “मुझे लगता था कि यह सही नहीं है, यह एक गलती है। हमने अभी इसके लिए योजना नहीं बनाई थी। इसलिए मैं तुरंत गई और एक और परीक्षण किया … अब मुझे पूरा यकीन था, मैं खुश थी लेकिन मुझे शुरुआत में यकीन नहीं था।”
कल्कि ने यहां बताया किया कई ट्रोलर्स उनसे पूछ रहे थें कि पति कहां है? कल्कि कि मानें तो “जब आप प्रेग्नेंट नहीं होती हैं तब भी ट्रोलिंग होती है … भले ही आप एक सेलिब्रिटी नहीं हैं और अपनी एक राय रखते है, लोगों के पास अपने विचार हैं और यह ठीक है।” कल्कि ने यह भी बताया कि उनके परिवार और पड़ोसी बेहद सपोर्टिव हैं। उन्होंने कहा ‘मेरे घरवाले, मेरे बिल्डिंग वाले सभी बेहद स्वीट हैं और जानते हैं कि मैं बिना शादी के प्रेग्नेंट हूं।”
बता दें कि 2006 में फिल्म ‘देव डी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कल्कि कोचलीन की पहली शादी 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से हुई थी। लेकिन 2013 में दोनो अलग हो गए और 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो कल्कि पिछली बार सेक्रेड गेम्स 2 में नजर आई थीं। जल्द ही वह वेब सीरिज़ भ्रम में नज़र आएंगी। तो आपको यह ख़बर कैसी लगी हमें ज़रूर बताइए। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: बेहद स्टाइलिश अंदाज़ मे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं कल्कि कोचलिन, देखें तस्वीरें]
Advertisement