Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला को ताना मारने वाली खबर पर बोले प्रिंस नरूला, मीडिया से कहा- ध्यान दो…”
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फिनाले का ताज अपने नाम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद लोग लगातार उन पर आरोप लगा रहे हैं।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फिनाले का ताज अपने नाम कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद लोग लगातार उन पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं कुछ उनका सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन शिल्पा शिंदे के बाद अब बिग बॉस के और विनर प्रिंस नरूला (Prince Narula) भी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह खबर गलत है, जिसको लेकर उन्होंने अपनी सफाई देते हुए अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया हैै। देखें इधर..
Advertisement
Dear @pinkvilla this is not my account. You guys misjuged it. Please aage se dhyan rakhe aisa post krne se phle clear kr le. Ye koi fake account hai jo aapne quote kia hai.
— Prince Narula (@princenarula88) February 17, 2020
हालांकि उनके फेक अकाउंंट से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बिग बॉस सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम करने के चलते उनका विरोध और असीम रियाज का सपोर्ट करते हुए कुछ ट्वीट किए गए हैं। इन ट्विट्स में लिखा है, ‘मुझे लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला से ज्यादा असीम रियाज इस जीत के हकदार थे।’
I noticed one thing
All the articles from news channels arent about celebrating @sidharth_shukla s big win
Theyre all about how it was fixed and that Asim deserved it moreTrophy jeet Gaye but izzat Nahi jeet paya shuklaji#FixedWinnerSid #PublicKaWinnerAsim#boycottcolorstv
— Prince Narula (@imprincenarula) February 16, 2020
इसके साथ ही आगे लिखा, ‘मैंने एक चीज बड़ी गौर से देखी है। कोई भी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जीत से खुश नहीं दिखाई दे रहा है। और ना ही कोई चैनल सिद्धार्थ की जीत की खुशी मनाता नहीं नजर आ रहा हैं। हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा हैं कि ये सब फिक्स था। बिग बॉस जीतने के लिए असीम ज्यादा काबिल था। शुक्ला जी आप ट्रॉफी तो जीत गए लेकिन इज्जत नहीं जीत पाए।’
Congratulations… @ColorsTV @BeingSalmanKhan U taught the youth of this nation that physical violence, abusiveness and vulgarity will be glorified with a crown. #FixedWinnerSid#boycottcolorstv#PublicKaWinnerAsim
— Prince Narula (@imprincenarula) February 16, 2020
(यह भी पढ़ें : हूबहू रेखा जैसी दिखती हैं उनकी छोटी बहन राधा, तस्वीरें देख फर्क नहीं कर पाएंगे आप)
इतना ही नहीं फेक अकाउंट से चैनल और मेकर्स पर भी सवाल किए गए हैं। बिग बॉस से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement