Advertisement

ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘सुपर 30’ के नए गाने ‘क्वेश्चन मार्क’ को दी अपनी आवाज

ऋतिक रोषन की सुपर 30 का क्वेश्चन मार्क गाना रिलीज़ हो गया है।

425

ऋतिक रोषन की सुपर 30 का क्वेश्चन मार्क गाना रिलीज़ हो गया है। इस गाने की खास बात यह है कि इसमें ख़ुद ऋतिक ने आवाज़ दी है। ज़ाहिर है ऋतिक के फैंस का उत्साह आसमान को छू रहा है।

Advertisement

इस गाने का संगीत अजय-अतुल ने दिया है। साथ ही इन्होने ही गाने को कंपोज़ और प्रोड्यूस भी किया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित हैं, जिसे ऋतिक ने खूबसूरती से एक रैप पार्ट और कॉर्ड्स के साथ एक परफ़ेक्ट कॉम्बिनेशन में अपनी आवाज़ में पेश किया है।

बता दें ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में एक गणितज्ञ के किरदार में नज़र आएंगे, जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है। फिल्म ‘सुपर 30’ 12 जुलाई, 2018 को रिलीज होने वाली है और यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। [यह भी पढ़ें:साहो के साइको सैंया गाने में प्रभास और श्रद्धा का डांस देख थिरकने लगेंगे आप, देखें वीडियो]

आपको यह गाना और इसमें ऋतिक की आवाज़ कैसी लगी यह हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की ख़बरें पढ़ते रहिये।

Advertisement