Advertisement
एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं राहुल वैद्य और दिशा परमार? जानिए क्या है माजरा
'इंडियन आइडल'(Indian Idol) से अपनी पहचान वाले सिंगर राहुल वैद्य इन दि(Rahul Vaidya) नों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियो में हैं। बताया जा रहा है कि राहुल और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इंडियन आइडल (Indian Idol) फेम और मशहूर सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की मधुर आवज लोगों को बेहद पसंद है। तो वहीं राहुल भी फैन्स के लिए अपना शानदार एलबम पेश करते रहते हैं। पर इन दिनों राहुल अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। खबरों की मानें तो वह खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) को डेट कर रहे हैं।
Advertisement
बताया जा रहा है कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की नजदिकियां राहुल के म्यूजिक एलबम ‘याद तेरी’ के दौरान बढ़ी। दरअसल इस एलबम में राहुल के साथ दिशा भी हैं। तो वहीं एलबम की शूटिंग के दौरान बताया जा रहा है कि दोनो में नज़दिकियां बढ़ती चली गईं। वहीं दिशा भी अपने सोशल अकाउंट पर राहुल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
वहीं बाम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान राहुल ने डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा ” मेरी मुलाकात दिशा से दो साल पहले कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। हम अक्सर एक साथ बाहर घूमते हैं। यह कहने में बहुत जल्दबाजी होगी कि हम प्यार में हैं, लेकिन हां, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने की कोशिश कर रहे हैं। दिशा एक सीधी-सादी लड़की है। वह बहुत दयालु है और मुझे उसके बारे में वे सभी गुण पसंद हैं। ” यहां देखिए दिशा और राहुल का एलबम याद तेरी।
बता दें कि राहुल वैद्य को रियालीटी सिंगिग शो इंडियन आइडल से पहचान मिली। तो वहीं दिशा ने स्टार प्लस के शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement