Advertisement
सलमान खान संग बिग बॉस मे ऐसा कुछ करती नज़र आएंगी राखी सावंत
राखी सावंत (Rakhi Sawant) और विवादों का मानो चोली दामन का साथ है। राखी अक्सर अपने बयानों, विवादों के कारण चर्चा मे बनी रहती हैं।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) और विवादों का मानो चोली दामन का साथ है। राखी अक्सर अपने बयानों, विवादों के कारण चर्चा मे बनी रहती हैं। अब राखी सलमान खान (Salman Khan) के बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के कारण सुर्खियों मे बनी हैं। अपने सोश्ल मीडिया अकाउंट पर राखी सावंत ने कहा है कि वो अब सलमान के बिग बॉस 13 शो मे नज़र आएंगी।
Advertisement
राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर कहा, ‘वाओ मेरे फैंस के लिए एक खुशखबरी है। शुक्रिया सलमान खान, एक खुशखबरी मैं आपका बता रही हूं, कि मैं मेरे छप्पन छुरी सॉन्ग पर बिग बॉस में ओपनिंग एक्ट कर रही हूं। इससे बढ़कर कोई खबर नहीं हो सकती है। शुक्रिया सलमान मुझे साथ देने के लिए। शुक्रिया बिग बॉस, शुक्रिया कलर्स टीवी।’
राखी सावंत ने आगे कहा, “सभी का बहुत शुक्रिया की मैं अपना छप्पन छुरी सॉन्ग सलमान खान के साथ परफॉर्म कर रही हूं। पिछले कितने सीजन में मैंने सलमान खान के साथ परफॉर्म किया है। मैंने आज ही मैसेज किया सलमान खान और कलर्स को वो इस बात से सहमत हैं।”
[यह भी पढ़ें:दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं राखी सावंत, देखें शानदार तस्वीरें]
इस बात को लेकर राखी सावंत बेहद उत्साहित हैं। इस बारे मे राखी ने कहा, “बहुत जल्द मैं रिहर्सल शुरू करूंगी। बिग बॉस के ओपनिंग एक्ट में मैं परफॉर्म करूंगी। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती हूं। अब मेरे गाने को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है।”
बता दें खुद राखी सावंत भी बिग बॉस मे हिस्सा ले चुकी हैं। राखी बिग बॉस के सीजन 1 मे नज़र आईं थीं। जहां राखी ने जमकर हंगामा किया था और खूब सुर्खियां भी बटोरीं थीं। देखते हैं अब राखी क्या कमाल करती हैं।
Advertisement