Advertisement
नहीं हुई राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की सगाई, राणा के पिता ने किया खुलासा
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) के पिताजी सुरेश बाबू दग्गुबाती(Suresh Babu Daggubati) ने कल की सगाई की तस्वीरों के पीछे की पूरी कहानी स्पष्ट की

कल टॉलीवूड सुपरस्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) के साथ सगाई करने की खबर वायरल हुई थी। बता दें कि, कल सोशल मीडिया पर राणा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखने के बाद फैंस राणा और मिहिका की सगाई के कयास लगाने लगे। राणा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘अब यह ऑफिसियल हो चुका है’।
Advertisement
And it’s official!! 💥💥💥💥 pic.twitter.com/0J3jBeEaep
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) May 21, 2020
लेकिन अब राणा के पिताजी सुरेश बाबू दग्गुबाती(Suresh Babu Daggubati) ने राणा और मिहिका की सगाई की खबरों का खंडन किया हैं। उन्होंने कल की तस्वीरों के पीछे की पूरी कहानी स्पष्ट की है। हालही में उन्होंने राणा की सगाई और शादी को लेकर एक इंटरव्यू दिया हैं।
यह भी पढ़ें- राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हुई सगाई, तस्वीरों में देखें कितना जच रही है जोड़ी
Advertisement