Advertisement
बिग बॉस 13: शादीशुदा और पिता होने के बावजूद रश्मि ने किया अरहान को प्रपोज़, मिला ऐसा जवाब
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इन दिनों अरहान खान (Arhaan Khan) और रश्मी देसाई (Rashmi Desai) की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में इन दिनों झगड़ो के बीच प्यार की फुहार खूब देखने को मिल रही है। प्यार और रोमांस में अरहान खान (Arhaan Khan) और रश्मी देसाई (Rashmi Desai) इन दिनों अव्वल नंबर पर हैं। दोनो का रोमांस घर में खूब देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही में सलमान खान ने शो में सबके सामने अरहान की पोल खोली। जहां उन्होंने अरहान की शादी और बच्चे होने का खुलासा किया था। इसे जानकर रश्मी भी दंग रह गई थीं। बाद में सलमान ने घर में जाकर टूट चुकी रश्मी को संभाला और दोनो को उनके रिलेशनशिप के बारे में सोचने की सलाह दी।
Advertisement
वहीं सलमान खान के समझाने के बाद अब अरहान और रश्मी में एक बार फिर नजदिकियां बढ़ गई हैं। हाल ही में अरहान खान के इंस्टाग्राम से एक वीडियो सामने आया है जहां रश्मी, अरहान को अपनी जिंदगी की खूबसूरत घटना बता रही हैं। यहां रश्मी खुद को जंगली बिल्ली बता रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें केवल अरहान ही संभाल सकते हैं। अरहान उनके लिए काफी सुलझे और शांत हुए हैं। वीडियो में असीम रियाज के कपल के सामने खड़े हैं। आसीम के कहने पर अरहान को रश्मी ‘आई लव यू’ कहते हैं।
बता दें कि शो में दूसरी बार आने के बाद अरहान खान ने रश्मी को घुटने पर बैठकर किया था प्रपोज़। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बन रहें।
[यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13: मधुरिमा ने एक्स बीएफ़ विशाल को सरेआम किया ‘किस’, वीडियो हुआ वायरल]
Advertisement