Advertisement
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देख ऋषि कपूर ने किया मजेदार ट्वीट, मीम देखे लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने हाल ही में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर निशाना साधा है। जानें क्या है पूरा मामला...

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और देश के हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हैं। हालांकि उनके ट्वीट्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर फैंस भी भरपूर आनंद लेते हैं। बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने हाल ही में दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर निशाना साधा है। जानें क्या है पूरा मामला…
Advertisement
True that! pic.twitter.com/IjflixScMh
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 3, 2019
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने ट्वीट में दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण (Delhi Pollution) को लेकर एक मीम शेयर किया। जिसमें लिखा था, ‘सांस फूलना, घबराहट, नम आंखें या तो आप प्यार में हैं या दिल्ली में…।’ वहीं इस मीम को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिल्कुल सच।’ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के चाहने उनकी इस पोस्ट को देखकर बेहद मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। देखें इधर..
Very Sad Sir but its a fact. Mankind is responsible for this and only Mankind can correct this situation
— Rajeev Deshmukh (@rajeev_deshmukh) November 3, 2019
It is not just delhi…most cities of North India suffering…such helplessness..such frustration…
— Aviral Namdeo (@aviral_sir) November 3, 2019
?? ऐसा तो हर साल होता है दिल्ली एनसीआर में सर जी ?? pic.twitter.com/EGx2O02hHx
— KAMAL KUMAR (@kamaldilli) November 3, 2019
— sukhbir sachar (@sukhbir65) November 3, 2019
— Ayush Jain (@AAayushjain006) November 3, 2019
(यह भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर छलका अर्जुन रामपाल दर्द, लोगों से कर दी यह अपील)
बता दें, रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स दिन में एक हज़ार और नोएडा, गाजियाबाद में डेढ़ हजार तक पहुंच गया। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को कुछ दिन पहले ही न्यूयॉर्क से कैंसर जैसी बीमारी जंग जीतकर लौटे हैं। इसके साथ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म ‘मुल्क’ में नजर आए थे। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement