Advertisement
रितेश पांडे और सुरभी शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘जिंदा दिल’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखें वीडियो
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और सुरभी रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और सुरभी शर्मा (Shubhi Sharma) की फिल्म भोजपुरी फिल्म 'जिंदा दिल' (Zinda Dil) का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार है। वहीं इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़।

Advertisement
भोजपुरी फिल्म ‘जिंदा दिल’ (Zinda Dil) का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज़। इस ट्रेलर में भोजपुरी सिंगर और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का दमदार अंदाज देखते ही बन रहा है। ट्रेलर देख कर यह अंदाज लगाना ग़लत नहीं है कि यह फिल्म देशभक्ति की भावनाओं से लबरेज होगी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर देख फिल्म देखने के लिए आप भी रोमांचित हो जाएंगे।
[यह भी पढ़ें: पवन सिंह के नए गाने ‘हमार वाला डांस’ ने यूट्यूब पर ढाया कहर, देखें वायरल वीडियो]
वहीं इस फिल्म ‘जिंदा दिल’ की बात की जाए तो रितेश पांडे के अलावा सुरभी शर्मा (Shubhi Sharma) और प्रियंका पंडिच भी लीड रोल में नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन और लेखन ललित शुक्ला ने किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर साका राज साहनी हैं। यह फिल्म यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी। फिल्म को गीत और संगीत से सजाया है एस. कुमार ने। आपको यह ट्रेलर कैसा लगा हमें ज़रूर बताइए। मनोरंजन जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बन रहें।
Advertisement