Advertisement

इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हुए ये बॉलीवुड एक्टर्स, कट कहने के बाद भी करते रहे सीन

हालात कभी-कभी ऐसे भी हो जाते हैं कि इस तरह के सीन्स करते-करते स्टार्स खुद पर काबू नहीं कर पाते हैं। बॉलीवुड में इंटीमेट सीन के दौरान रणबीर (Ranbir Kapoor), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidhharth Malhotra) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) जैसे अभिनेताओं ने खुद कंट्रोल खो दिया।

16,271

एक वह भी दौर था जब बॉलीवुड की फिल्में साफ-सुथरी मानी जाती थीं। तब केवल डांस और हल्के फुल्के रोमांस से लोगों का मनोरंजन किया जाता था। पर अब फिल्मो में हल्के फुल्के रोमांस की जगह इंटीमेंट सीन ने ले लिया हैं। अब ज्यादातर फिल्में बिना अंतरंग दृश्यों के पूरी मानी नही मानी जाती हैं।

Advertisement

पर क्या आप जानते हैं लोगों का मनोरंजन करने वाली इन इंटीमेट सीन के लिए स्टार्स को कितनी मेहनत करनी पड़ती है? इस सीन को कैमरे और पूरी टीम के सामने शूट करना स्टार्स के लिए बेहद कठिन होता है। पर यहां हालात कभी-कभी ऐसे भी हो जाते हैं कि इस तरह के सीन्स करते-करते स्टार्स खुद पर काबू नहीं कर पाते हैं और ऐसी हरकते कर देते हैं कि एक्ट्रेसेस को भी शर्मिंदा होना पड़ता है। चलिए हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताते हैं जो रोमांटिक सीन पर हो गए थे बेकाबू।

इंटीमेट सीन के दौरान ये स्टार्स हो गए बेकाबू

1 रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा

रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘ये जवानी है दीवानी’ में एक इंटीमेट सीन के दौरान रणबीर भी बेकाबू हो गए थे। निर्देशक के कट करने के बाद भी रणबीर (Ranbir Kapoor) एवलिन की जांघों पर बार-बार हाथ रखते रहे।

2 सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज़

3 सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिज़

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidhharth Malhotra) और जैकलीन फर्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) को ‘अ जेंटलमैन ’के लिए एक इंटीमेट शूट करना था। । रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अभिनेताओं ने निर्देशक के ‘कट’ के बाद भी लिप लॉक जारी रखा।

4 विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित

फिल्म ‘दयावान’ की शूटिंग के दौरान एक सीन में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को चूमना था। कहा जाता है कि इस सीन को करते समय विनोद खन्ना खुद पर काबू खो देते हैं और माधुरी के होंठो को काटने लगते हैं।

5 रंजीत और माधुरी दीक्षित

रंजीत और माधुरी दीक्षित
Source-Filmy Mantra

‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में, रंजीत (Ranjit) को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ रेप सीन करना था। सूत्रों के मुताबिक, रंजीत ने खुद पर नियंत्रण खो दिया और उन्होंने खुद को माधुरी के उपर फोर्स करने लगे। माधुरी इतनी घबरा गईं की उन्होंने रंजीत को दुबारा न छूने की चेतावनी दे दी।

6 विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया

विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया

‘प्रेम धरम’ की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और विनोद खन्ना (Vindo Khanna) को एक इंटीमेट किसींग देना था। लेकिन विनोद खन्ना इतने बेकाबू हुए कि निर्देशक के कट बोलने के बाद भी डिंपल को किस करते रहे। इस सीन के बाद डिंपल सदमे में थी। बाद में महेश भट्ट को इस कारनामे के लिए डिंपल से माफी मांगनी पड़ी।

7 दलिप ताहिल और जया प्रदा

दलिप ताहिल और जया प्रदा
Source-BollywoodAajkal.com

खबरों की मानें तो अभिनेता दलीप ताहिल (Dalip Tahil) को जया प्रदा (Jaya Prada) के साथ एक फिल्म के लिए इंटीमेट सीन करना था। पर जैसे ही ये सीन शूट होने लगा दलिप बेकाबू हो गए। उन्होंने जया प्रदा को कसकर पकड़ लिया। जब जया को तकलीफ होने लगी तब उन्होंने दलिप को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने दलीप से कहा कि ये रील लाइफ है रियल लाइफ नहीं।

8 प्रेम नाथ और फरयाल

प्रेम नाथ और फरयाल
Source-Filmymantra

‘गोल्ड मेडियल’ की शूटिंग के दौरान, प्रेम नाथ (Prem Nath ) को एक्ट्रेस फरयाल (Faryal) के साथ एक अंतरंग दृश्य करने की आवश्यकता थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रेम नाथ ने सीन की शूटिंग के दौरान खुद पर कंट्रोल खो दिया था और खुद को फरयाल के ऊपर फोर्स करने लगे। परेशान फरयाल को  प्रेम नाथ के चंगुल से छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

9 रुस्लान मुमताज और चेतना

रुस्लान मुमताज और चेतना

निर्देशक अमित कसारिया की फिल्म ‘आई डोंट लव यू ‘के इंटीमेट सीन में  रुस्लान मुमताज (Ruslan Mumtaz) कंट्रोल खो बैठे थे। इस सीन के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस चेतना पांडे (Chetna Pandey) की ड्रेस की चैन खींच दी थी। इससे चेतना की ड्रेस खिसक गई। बाद में रुस्लान ने वाकये के लिए चेतना से माफी मांगी थी।

 

Advertisement