Advertisement
मिलिये दबंग 3 की खुशी यानी सई मांजरेकर से, देखें शानदार लुक
चुलबुल रॉबिनहुड पांडे ने उत्साह को अधिक बढ़ाते हुए, दर्शकों को दबंग की खुशी से भी रबरू करा दिया है। बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक और अदाकार महेश मांजरेकर की बेटी सई (saiee m manjrekar) दबंग 3 (dabangg 3 ) से डेब्यू करने जा रही है। सलमान खान (salman khan)ने आज अपने अंदाज़ मे सई का परिचय कराया।

चुलबुल रॉबिनहुड पांडे ने उत्साह को अधिक बढ़ाते हुए, दर्शकों को दबंग की खुशी से भी रबरू करा दिया है। बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक और अदाकार महेश मांजरेकर की बेटी सई (saiee m manjrekar) दबंग 3 (dabangg 3 ) से डेब्यू करने जा रही है। सलमान खान (salman khan)ने आज अपने अंदाज़ मे सई का परिचय कराया।
Advertisement
ख़ुशी का परिचय देने के लिए, चुलबुल पांडे ने मोशन पोस्टर शेयर किया। खुशी की तस्वीर देख ऐसा लगता है कि हर किसी को पहली नज़र मे उनसे प्यार हो जाएगा। सई बेहद खूबसूरत और मासूम लग रही हैं। शायद यही वजह है कि चुलबुल ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि, “इनकी खुशी के लिए हम किसी को भी दुखी कर सकते हैं।“
Hamari pure innocent masoom Khushi…#Dabangg3TrailerOutTomorrow@saieemmanjrekar @arbaazSkhan @sonakshisinha @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia pic.twitter.com/xrg1oYbjbQ
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 22, 2019
इससे पहले चुलबुल पांडे, रज्जो और दबंग 3 के खलनायक बाली के पोस्टर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है। अब कलाकारों की टोली में सई के नाम ने फ़िल्म के प्रति जो उत्साह था उसे और बढ़ा दिया है। कहानी में आने वाले इस ट्विस्ट पर सभी की नज़रें टिकी हैं। लेकिन उससे पहले दर्शक 23 अक्टूबर को एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च होने वाले फिल्म के ट्रेलर को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
[यह भी पढ़ें:दबंग 3 और राधे का मोशन पोस्टर देख बेकाबू हुए फैंस, देखें फैंस का दीवानापन]
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी। आपको सई का लुक कैसा लगा हमे ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन कि खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement