Advertisement
दबंग 3 का ‘मुन्ना बदनाम’ गाना आज होगा लॉन्च, पूरी दुनिया देखेगी भाईजान के जलवे
बॉलीवुड की बहुप्रशंसित दबंग (Dabangg) फ्रंचाइजी की तीसरी कड़ी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले, फ़िल्म के निर्माता गानों के साथ दर्शकों का रुझान अपनी तरफ़ बनाये हुए हैं।

बॉलीवुड की बहुप्रशंसित दबंग (Dabangg) फ्रंचाइजी की तीसरी कड़ी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले, फ़िल्म के निर्माता गानों के साथ दर्शकों का रुझान अपनी तरफ़ बनाये हुए हैं। हाल ही में फिल्म के ऑडियो यूनिट और कुछ वीडियो रिलीज करने के बाद, अब निर्माता बहुप्रतीक्षित गाना ‘मुन्ना बदनाम’ (Munna Badnam) रिलीज करने के लिए तैयार हैं।
Advertisement
सलमान खान (Salman Khan) और वरिणा हुसैन (warina hussain) के सेक्सी मूव्स से लेस यह गाना आज मुंबई में एक धमाकेदार इवेंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस इवैंट का सीधा प्रसारण फेसबूक (Facebook) पर किया जाएगा। बीइंग सलमान खान (beingsalmankhan) अकाउंट पर आप गाने के पूरे इवैंट का आप मज़ा ले पाएंगे।
Taiiyyar ho jao saal ke sabse zabardast event k liye, live! Aate hain… #MunnaBadnaamHuaOutToday@arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @Warina_Hussain @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SajidMusicKhan @wajidkhan7 @Its_Badshah @imKamaalKhan @mamtamuzik pic.twitter.com/OAXQ8CfOYj
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019
यह इवेंट बेहद ख़ास है क्योंकि सलमान खान इस मौके पर लंबे समय के बाद प्रभु देवा और बादशाह के साथ स्टेज पर रंग जमाते हुए नज़र आएंगे। सलमान इससे पहले फ़िल्म ‘वांटेड’ में प्रभुदेवा के साथ और ‘सुल्तान’ में बादशाह के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में इस तिकड़ी को फिर से एक साथ देखना मनोरंजक क्षण होगा।
साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “दबंग 3” प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। क्या आप मुन्ना बदनाम गाने के लिए बेकरार हैं। हमे ज़रूर बताएं और बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement