Advertisement

दबंग 3 के ट्रेलर की ये 5 ख़ास बातें साबित करती हैं सलमान की ये फ़िल्म है धमाकेदार

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg3) का धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है। लर देख सोशल मीडिया पर फैन्स के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। चलिए हम आपको बताते इस ट्रेलर की कुछ और ख़ास बातें

3,078

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg3) का धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है। ट्रेलर देख सोशल मीडिया पर फैन्स के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। वहीं ट्रेलर में सलमान का शानदार अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है। चलिए हम आपको बताते इस ट्रेलर की कुछ ख़ास बातें

Advertisement

इन पांच खूबियों से भरपूर है दबंग 3

1 शानदार एक्शन

शानदार एक्शन

फैन्स को सलमान की फिल्मों से एक्शन सीन्स की काफी उम्मीद रहती है। तो सलमान ने यहां भी अपने फैन्स की उम्मीद नहीं तोड़ी है। उनका दमदार एक्शन सीन देख आप भी तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। ट्रेलर में सलमान खान कुछ ऐसे सीन्स भी करते हुए दिख रहे हैं जिसे देख हर कोई दांतो तले उंगली दबा लेगा। निर्देशक प्रभुदेवा ने याहां एक्शन सीन को बखूबी पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है।

2 डायलॉग

डायलॉग

फिल्म के डायलॉग को दिलीप शुक्ला और आलोक उपाध्याय ने लिखा है। यहां सलमान खान जिस अंदाज से डायलॉग को बोला है वह वाकई में काबिले तारीफ में है। ट्रेलर के शुरूआत में जब वह कहते हैं “एक होता है पुलिस वाला और एक होता है गुंडा और हम कहलाते हैं पुलिस वाला गुंडा”। इस डायलॉग को सुनते ही पता चलता है कि दबंग 3 में सलमान एक फिर कुछ ख़ास ला रहे हैं।

3 रोमांस

रोमांस

फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सलमान खान के साथ रोमांस का तड़का लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनो की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। पर इस सोनाक्षी के अलावा एक सई मांजरेकर के साथ भी सलमान का रोमांस देखने को मिल रहा है। इस डेब्यू फिल्म में सई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन दोनो हसीनाओं संग सलमान का रोमांटिक अंदाज भी आपको रोमांचित कर देगा।

4 सलमान खान का चुलबुल अंदाज

सलमान खान का चुलबुल अंदाज

फिल्म में सलमान खान का चुलबुल अंदाज बड़ा ही प्यार लग रहा है। वैसे सलमान खान अपने हर एक किरदार में ढल जाते हैं। दबंग में भी अपने इस चुलबुल अंदाज से दर्शको को हंसाने के साथ उनका जमकर मनोरंजन कर रहे हैं।

5 दमदार खलनायक

दमदार खलनायक

फिल्म में इस बार खलनायक की भूमिका में किच्चा सुदीप नज़र आ रहे हैं। सुदीप भी अपने शानदार अभिनय से खलनायक की भूमिका के साथ न्याय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान के साथ उनकी कड़ी टक्कर वाकई में पर्दे पर देखने लायक होगी।

Advertisement