Advertisement

‘दबंग 3’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान, सोनाक्षी समेत दिखा सभी सितारो का शानदार अंदाज, देखें तस्वीरें

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg3) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं ट्रेलर लॉन्चिंग के इवेंट में सलमान के अलावा नज़र आए फिल्म के बाकी सितारे। देखि लॉन्चिंग के दौरान की शानदार तस्वीरें।

614

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg3) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। वहीं ट्रेलर लॉन्चिंग के इवेंट में सलमान के अलावा नज़र आए फिल्म के बाकी सितारे। इवेंट की शानदार तस्वीरें आपकी शाम को और भी सुहानी कर देगी।

Advertisement

दबंग 3 ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तस्वीरें

1 दबंग 3

दबंग 3
Source-Viral Bhayani

इवेंट के दौरान फिल्म की पूरी टीम ने अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करवाई।

2 भाईजान

भाईजान
Source-Viral Bhayani

सलमान खान का इस अंदाज पर तो उनके फैन्स मर मिटते हैं।

3 सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा
Source-Viral Bhayani

व्हाइट कलर की इस डिज़ाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)।

4 सई मांजरेकर

सई मांजरेकर
Source-Viral Bhayani

पहली फिल्म के दौरान गज़ब का आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है सई मांजरेकर (sai manjrekar) में।

5 मस्ती के मूड में हैं सलमान

मस्ती के मूड में हैं सलमान
Source-Viral Bhayani

फूल मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं सलमान खान। अरबाज खान भी आए नज़र।

6 सलमान और सई

सलमान और सई
Source-Viral Bhayani

सलमान के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं सई।

Advertisement