Advertisement
सलमान खान ने किच्चा सुदीप को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की, कीमत जान दंग हो जाएंगे आप
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की दरियादिली किसी से छुपी नहीं है। वह एक दिग्गज एक्टर के साथ एक अच्छे दोस्त और फैमली मैन भी हैं। इस बात सबूत एक बार फिर सलमान ने अपने दोस्त और एक्टर सुदीप किच्चा को शानदार तोहफा दिया है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की दरियादिली किसी से छुपी नहीं है। वह एक दिग्गज एक्टर के साथ एक अच्छे दोस्त और फैमली मैन भी हैं। इस बात सबूत एक बार फिर सलमान ने अपने दोस्त और एक्टर सुदीप किच्चा को बेहद महंगा तोहफा दिया है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे। दबंग खान द्वारा दिए गए इस तोहफे की जानकारी खुद सुदीप किच्चा ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए फैंस को दी है। देखें तोहफे की खास तस्वीरें…
Advertisement
बता दें, सलमान खान (Salman Khan) ने सुदीप किच्चा को लग्जरी कार ‘बीएमडब्लू एम 5’ (BMW M5) गिफ्ट की है। जिसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ रपूए के करीब है। भाईजान ने यह शानदार गिफ्ट उनको अपनी हालिया फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर दिया है। इस खास तोहफे की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप अच्छा करते हैं तो हमेशा अच्छा होता है। सलमान खान ने मुझे इस लाइन पर भरोसा दिलाया है और उन्होंने मेरे घर पर सरप्राइज़ लैंडिग की और उनके साथ थी ‘बीएमडब्लू एम 5′ (BMW M5)। आपने जो मुझ पर और मेरी फैमिली पर प्यार बरसाया है उसके लिए शुक्रिया सर। आप मेरे घर आए और आपके साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’
Good always happens when u do good.@beingsalmankhan made me believe this line further with this surprise landing at home along with him.
BMW M5 ?.
Thank u for the luv u have showered on me n my family sir.
It was an honour to have worked with u n to have had u vist us.??? pic.twitter.com/tavTR07M29— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 7, 2020
(यह भी पढ़ें : अपने गे मेकअप आर्टिस्ट की शादी में झूमकर नाचीं कटरीना, देखें वायरल वीडियो)
वहीं इस फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) की बात करें तो इसमें सलमान खान और किच्चा सुदीप के जबरदस्त एक्शन सीन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपने तीसरे सोमवार तक करीब 135 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement