Advertisement
‘नच बलिए 9’ के विनर को मिलेगा सलमान की तरफ से मिलेगा यह बेशकीमती तोहफा, जानकर दंग रह जाएंगे
सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर दरियादिली दिखाने के लिए तैयार हैं। वह पॉपुलर शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) के विजेता को एक ख़ास तोहफा देने की तैयारी में हैं। सलमान का यह तोहफ़ा जान आप भी हैरान रह जाएंगे।

बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान खान (Salman Khan) की दरियादिली से हर कोई परिचित है। अक्सर वह दूसरों की खुशी के लिए करते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि भाईजान की दिलचस्पी इन दिनो टीवी के पॉपुलर शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में बढ़ गई है। दरअसल ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपने सलमान खान ने शो के विनर के लिए एक ख़ास तोहफा देने की तैयारी में हैं। बता दें कि सलमान खान इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Advertisement
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार नच बलिए शो में जो भी विजेता होगा सलमान खन के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में एक डांस करने का अवसर मिलेगा। रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इस बारे में सलमान ने पहले ही प्लान बना लिया था न अचानक से। बताया जा रहा है कि नचबलिए के फाइनल की वजह से दंबग 3 की शूटिंग नवंबर में की जाएगी, ताकि इस अइटम नंबर को शूट किया जा सके।
सलमान खान साथ काम करना इंडस्ट्री के हर एक शख्स का ख्वाब होता है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि दबंग 3 में सलमान के साथ काम करने के लिए बलिए के प्रतियोगी जी-जान से शो को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
बता दें कि सलमान खान की दबंग 3 इसी साल यानी 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सलमान के अपोज़िट सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। आपको यह ख़बर कैसी लगी हमें ज़रूर बताइए। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें :,नच बलिए 9 में युविका चौधरी ने पति प्रिंस नरूला को कुछ यूं कंधे पर उठा लिया, देखें वीडियो]
Advertisement