Advertisement
सलमान खान ने तेरे बिना गाने में इस एक्ट्रेस की बेटी को किया लॉंच, जानिए कौन है ये?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan) ने एक और स्टारकिड का फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कराया।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान(Salman Khan ) और अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) का रोमांटिक सांग ‘तेरे बिना'(Tere Bina ) लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया हैं। वहीं इस गाने को केवल 3 लोगों ने सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस पर शूट किया था। अब यह संग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
वहीं इस गाने के रिलीज होते ही सलमान और जैकलीन के साथ सांग में दिखाई गई लड़की भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी गई हैं। दर्शक इस बात में दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि सलमान और जैकलीन के साथ इस सांग में आखिर ये बच्ची है कौन ? इस बच्ची ने गाने में सलमान और जैकलीन की बेटी का किरदार निभाया है।
वहीं एक्ट्रेस वालुश्चा दे साउसा ने भी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी और सलमान खान की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वालुश्चा की बेटी सलमान खान के चेहरे पर रंग लगा रही हैं। आप भी देखियें खूबसूरत तस्वीर…….
यह भी पढ़ें- सलमान और जैकलीन का नया गाना ‘तेरे बिना’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो
Advertisement