Advertisement
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने पहली बार दिखाया अपनी बेटी का खूबसूरत चेहरा, देखें क्यूट तस्वीर
समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने कुछ दिन पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया था। जिसकी तस्वीर समीरा ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस केे साथ शेयर की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने कुछ दिन पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी खुद समीरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दी थी। जहां उन्होंने बेटी की पहली झलक को भी फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही बेटी के साथ एक खूबसूरम तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। जिसमें एक्ट्रेस समीरा रेड्डी बेटी को हाथों में लिए हुए नजर आ रही हैं। देखें यह क्यूट तस्वीर…
Advertisement

समीरा रेड्डी ने बेटी की क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस छोटी लड़की ने मुझे कई जंगली घोड़ों के बराबर ताकत दी है। वह चाहती थी कि मैं फिर से खुद को पा लूं। वह जानती थी कि मैं खो गईं हूं और उसने मुझे रास्ता दिखाया। मुझे मातृत्व का जश्न मनाने के लिए एक आवाज़ मिली, शरीर की धारणा में बदलाव और सबसे अच्छा हिस्सा लोगों तक पहुंचना था, अपने बारे में अच्छा। मैं बहुत खुश हूं कि लोगों को इतना जुड़ाव महसूस हुआ और मुझे यहां आने के लिए समर्थन मिला! हमारी एक लड़की की प्रार्थना स्वीकार हुई है।’
गौरतलब है कि समीरा रेड्डी ने अपनी बेटी के जन्म से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान अंडरवॉटर फोटो शूट को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। समीरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ‘तेज’, ‘दे दना दन’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘रेस, डरना मना है’, ‘वन टू थ्री’, ‘नक्शा’, ‘आक्रोश’, ‘चक्रव्यू’, ‘नो एंट्री’ जैसी कई बड़ी फिल्मों से अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: क्यूट बेबी संग नज़र आए बिपाशा और करण, तस्वीरें हुई वायरल]
Advertisement