Advertisement

सैफ-करीना की दिवाली पार्टी मे छाईं सारा अली खान, तैमूर और इब्राहिम भी आए नज़र

पूरे देश की तरह बॉलीवुड मे भी दिवाली (Diwali) धूमधाम से मनाई जा रही है। सैफ अली खान और करीना कपूर खान (saif ali khan and kareena kapoor khan) ने परिवार संग दिवाली मनाई।

7,680

पूरे देश की तरह बॉलीवुड मे भी दिवाली (Diwali) धूमधाम से मनाई जा रही है। सैफ अली खान और करीना कपूर खान (saif ali khan and kareena kapoor khan) ने परिवार संग दिवाली मनाई। सैफ की बेटी सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिनमे सारा अपने परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाती दिख रही हैं।

Advertisement

सारा के साथ तसवीरों मे  सैफ, इब्राहिम, तैमूर और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) नज़र आ रहे हैं।  अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जहां सारा ब्लू कलर के सूट में नजर आ रही हैं, वहीं करीना गोल्डन सलवार कमीज में काफी खूबसूरत लग रही हैं।सारा अली खान दिवाली के जश्न की ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

हालांकि सारा ने इससे पहले भी दिवाली के नाइट सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी साझा की थीं। सारा ने उन तसवीरों मे साड़ी पहनी थी। जिसमे वो और भी ज़्यादा खूबसूरत लग रही थीं।

[यह भी पढ़ें:श्रीलंका के बीच के मज़े ले रहीं हैं सारा अली खान, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचा दी है सनसनी]

 

View this post on Instagram

Diwali Dhamaka Shuru ??????

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

अगर सारा की फिल्मों की बात की जाए, तो उन्होने केदारनाथ फिल्म के जरिये बॉलीवुड मे डेब्यू किया था।  इसके लिए उन्हें आईफा 2019 में बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का इनाम भी मिला। अब सारा जल्द ही रुण धवन के साथ कुली नंबर वन फिल्म में नजर आने वाली हैं।

इसके अलावा कार्तिक आर्यन संग ‘लव आजकल 2’ में भी सारा अहम किरदार निभाती नज़र आएंगी। आपको सारा की ये तस्वीरें कैसी लगी हमे जरू बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।

Advertisement