Advertisement
कार्तिक के सामने फोटोग्राफर ने सारा को साराभाई कह दिया, वीडियो मे देखो फिर क्या हुआ
बॉलीवुड की चुलबुली जोड़ी सारा अली खान (sara ali khan) और कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लव आजकल के प्रमोशन मे व्यस्त हैं।

बॉलीवुड की चुलबुली जोड़ी सारा अली खान (sara ali khan) और कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म लव आजकल के प्रमोशन मे व्यस्त हैं। दोनों को मीडिया के फोटोग्राफर्स काफी पसंद करते हैं। सारा और कार्तिक भी इनके संग मस्ती करते रहते रहते हैं।
Advertisement
ऐसे ही एक प्रमोशन के दौरान जब सारा और कार्तिक फोटोज दे रहे थे तो एक फोटोग्राफर ने सारा को साराभाई कह दिया। फिर क्या सारा ने ऐसा जवाब दिया कि फोटोग्राफर्स को उसकी गलती का एहसास हो गया। देखें वीडियो और जानें सारा ने क्या मज़ेदार जवाब दिया।
[यह भी पढ़ें:सारा ने कार्तिक को चैलेंज किया कि वो उन्हें गोद मे नहीं उठा सकते, वीडियो मे देखें फिर क्या हुआ]
सारा और कार्तिक की लव आजकल की बात करें तो, ये फिल्म निर्देशक इम्तियाज़ अली ने बनाई है। जिसमे कार्तिक और सारा के अलावा आरुषि भी नज़र आएंगी। कार्तिक ने फिल्म के लिए वेट कम और फिर ज़्यादा किया है। ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होगी। आपको सारा और कार्तिक का ये वीडियो कैसा लगा आप हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन कि खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement