Advertisement
सूरज पंचोली की ‘सैटेलाइट शंकर’ का गाना ‘आरी-आरी’ सुनते ही झूमने लगेंगे, देखें वीडियो
सूरज पंचोली ( Sooraj Pancholi ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैटेलाइट शंकर (Satellite Shankar)’ को लेकर चर्चा में है। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का गाना 'आरी-आरी' रिलीज़ कर दिया गया। गाने में सूरज पंचोली फौजी की वर्दी में झूमते और भांगड़ा करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Advertisement
सूरज पंचोली ( Sooraj Pancholi ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर (Satellite Shankar)’ को लेकर चर्चा में है। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का गाना ‘आरी-आरी’ रिलीज़ कर दिया गया। गाने में सूरज पंचोली फौजी की वर्दी में झूमते और भांगड़ा करते हुए नज़र आ रहे हैं। ‘आरी आरी’ को तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है। रोमी, बॉम्बे रॉकर्स ने इसे अपनी आवाज दी है तो बोल कुमार के हैं।
[यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘दबंग 3’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो]
वहीं फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर में सूरज पंचोली के साथ मेघा आकाश भी हैं। देशभक्ति पर बनी इस फिल्म में ड्रामा, एक्शन, रोमांस का संयोजन दिखाई देगा। फिल्म को इरफान ने निर्देशित किया है । सैटेलाइट शंकर को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे ने प्रोड्यूस किया है। आपको यह गाना कैसा लगा हमें ज़रूर बताइए। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement