Advertisement
कबिर सिंह को अवार्ड ना मिलने को लेकर फ़ैन ने शाहिद कपूर को किया ट्रोल, मिला शानदार जवाब
कबीर सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने दिया दिलचस्प जवाब

कोरोना वायरस (corona virus) लॉकडाउन (lockdown) के चलते बॉलीवुड सितारों अपने घरों पर सेल्फ -क्वारंटाइन है। फुर्सत के इन लम्हों को सितारें परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से सितारें फैंस के साथ भी जुड़े हुए हैं। इसी बीच मंगलवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के माध्यम से फैंस के साथ बातचीत की थी।
Advertisement
फैंस ने शाहिद कपूर से कई सवाल पूछे और शाहिद ने भी फैंस के ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब देने की कोशिश की। वहीं इस दौरान एक फैन ने शाहिद से फिल्म कबीर सिंह के लिए अवार्ड ना मिलने को लेकर सवाल पूछ लिया। शाहिद ने भी इस फैन के सवाल का दिलचस्प दिया और शाहिद के जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया।
On the contrary. I can’t be thankful enough for the love you all have it. I am because of you all. 🙌 https://t.co/BDfh4fAHzi
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 12, 2020
यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर की फ़िल्म में निभाया था छोटी का किरदार, अब तस्वीरें देख दंग जाएंगे आप
Advertisement