Advertisement

शाहिद संग नज़र आई ‘पापा की परी’ मीशा, तस्वीरें देख दिन बन जाएगा आपका

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भले कितने भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन अपने परिवार को बराबर समय देते हैं।

606

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भले कितने भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन अपने परिवार को बराबर समय देते हैं। बेटे ज़ैन (Zain) के जन्म के वक़्त तो शाहिद ने शूटिंग से छुट्टी ले ली थी और सारा समय पत्नी मीरा (Mira) संग रहते थे। अपनी बेटी मीशा (misha) को भी शाहिद बहुत प्यार करते हैं। आज शाहिद मीशा() को लेकर घुमने निकले। उसकी ख़ास झलकियां हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Advertisement

खार के फ़ूड हॉल में बेटी मीशा संग शाहिद पहुंचे। यहां उन्होंने बेटी संग ख़ूब मस्ती की। आते-जाते पापा की परी मीशा अपने पापा के गले से चिपकी नज़र आईं। देखें खूबसूरत तस्वीरें

शाहिद और मीशा की यह तस्वीरें आपका दिन बना देंगी।

1 पापा की परी

पापा की परी
Source- Viral Bhayani

2 बाप बेटी का प्यार

बाप बेटी का प्यार
Source- Viral Bhayani

3 बेटी मीशा का पूरा ख़याल रखते हैं शाहिद

बेटी मीशा का पूरा ख़याल रखते हैं शाहिद
Source- Viral Bhayani

4 बहुत प्यारी है मीशा की मुस्कान

बहुत प्यारी है मीशा की मुस्कान
Source- Viral Bhayani

5 पापा की परी ने आख़िर तक पापा को छोड़ा ही नहीं

पापा की परी ने आख़िर तक पापा को छोड़ा ही नहीं
Source- Viral Bhayani

Advertisement