Advertisement
शाहिद संग नज़र आई ‘पापा की परी’ मीशा, तस्वीरें देख दिन बन जाएगा आपका
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भले कितने भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन अपने परिवार को बराबर समय देते हैं।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भले कितने भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन अपने परिवार को बराबर समय देते हैं। बेटे ज़ैन (Zain) के जन्म के वक़्त तो शाहिद ने शूटिंग से छुट्टी ले ली थी और सारा समय पत्नी मीरा (Mira) संग रहते थे। अपनी बेटी मीशा (misha) को भी शाहिद बहुत प्यार करते हैं। आज शाहिद मीशा() को लेकर घुमने निकले। उसकी ख़ास झलकियां हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Related Posts
Advertisement
खार के फ़ूड हॉल में बेटी मीशा संग शाहिद पहुंचे। यहां उन्होंने बेटी संग ख़ूब मस्ती की। आते-जाते पापा की परी मीशा अपने पापा के गले से चिपकी नज़र आईं। देखें खूबसूरत तस्वीरें
शाहिद और मीशा की यह तस्वीरें आपका दिन बना देंगी।
Advertisement