Advertisement
आयुष्मान की पत्नी ताहिरा पर कुछ यूं भड़के शाहरुख, कहा- “बाला की बीवी कहीं..”
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हाल ही में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के साथ एक शो में नजर आए। लेकिन ताहिरा की इस हरकत पर शाहरुख उनसे गुस्सा हो गए हैं

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन अपनी किसी ना वजह को चर्चा में आ जाते हैं। बता दें कि किंग खान हाल ही में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के साथ टेड टॉक इंडिया में नजर आए। जहां उसके सेट से ताहिरा ने शाहरुख संग अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि ताहिरा कश्यप की इस पोस्ट पर शाहरुख खान उनसे गुस्सा हो गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला…
Advertisement
Super stoked to be on the stage of #TEDTalksIndiaNayiBaat, Tonight at 9.30pm on @starplus@hotstartweets @NatGeoIndia @starworldindia @TEDTalks @iamsrk
The last picture in this series is for keeps! ( also I am giving a tough competition to his lustrous hair?) pic.twitter.com/HOKB6Olqnr— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) November 10, 2019
बता दें कि ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) द्वारा अपने सोशल हैंडल से शेयर की गई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ नजर आ रही हैं। वहीं अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘इन तस्वीरों को सेव किया जा सकता है क्योंकि इसमें मैं भी शाहरुख के चमकदार बालों को जबरदस्त कॉम्पिटीशन दे रही हूं।’
Everything is good! But Baat Baal tak pahunch jai toh mein personally leta hoon….Bala ki Biwi kahin ki!!! Love you. https://t.co/5giKyzlUbg
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 10, 2019
ताहिरा कश्यप की इस पोस्ट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बिना देर किए अपने एवरग्रीन अंदाज में रिक्शन दिया है। किंग खान ने लिखा, ‘सारी चीजें ठीक हैं, लेकिन जब बात मेरे बालों तक पहुंच जाए तो मैं चीजों को पर्सनली लेता हूं। बाला की बीवी कहीं की।’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस रिएक्शन को देखकर लोग हंस-हंसकर लोट पोट हो रहे हैं।
(यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय की मैनेजर के लहंगे में लगी आग पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा रिएक्शन)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बतौर फिल्म मेकर काम कर रहे हैं। इसके पहले वह आखरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो में एक बौने के किरदार में नजर आए थे। मनोरजंन से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement