Advertisement
ईद की बधाई को लेकर शाहरुख खान पर भड़के फैंस, कहा- ‘अगले साल विश कर देते’
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बीते रोज ईद की बधाई अपने फैंस को काफी देर से दी थी। लेकिन उनके चाहने वाले अपने चहेते एक्टर की विश का इंतजार सुबह से कर रहे थे।

बीते रोज सोमवार यानी 25 मई को पूरे देश ने लॉकडाउन बीच ईद को सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने अपने चाहने वालों को ईदी की दिली मुबारकबाद दी। हालांकि, ईद के त्योहार के इस खास मौके पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस उनसे नाराज हो गए हैं, जिसके चलते वह अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं। बता दें, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद किंग खान हैं। जानें क्या है पूरा मामला…
Advertisement
May the blessings of Allah see us through these times. In the end, it’s Faith that keeps us going… Eid Mubarak to all. May He shower all with love, peace and prosperity always.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 25, 2020
बता दें, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बीते रोज ईद की बधाई अपने फैंस को काफी देर से दी थी। लेकिन उनके चाहने वाले अपने चहेते एक्टर की विश का इंतजार सुबह से कर रहे थे। ऐसे में जब किंग खान ने ईद की मुबारकबाद देते हुए, ‘इस कठिन समय में अल्लाह हम पर अपनी दुआ बनाए रखे। अंत में, यह विश्वास ही है जो हमें बनाए रखता है। सभी को ईद मुबारक। अल्लाह हमेशा प्यार, शांति और समृद्धि दे।’ लेकिन ईद दिन देर रात आए शाहरुख के इस ट्वीट को लोगों ने कई कमेंट्स कर ट्रोल कर दिया। देखें इधर…
यह ट्वीट अगले साल के लिए है
— Kangana Ranaut (@KRforINDIA) May 25, 2020
Bhut wait karaya sir aapne
— SHISHIR SINGH YADAV⭐ (@Iamssr555) May 25, 2020
He overslept
— ash (@ashnarang1) May 26, 2020
Eid Mubarak Shah ❤️ May you and your family always stay blessed, happy, healthy and protected. I love you ❤️ pic.twitter.com/DI8IrTUzH0
— SRK.character.art (@srk_art) May 25, 2020
(यह भी पढ़ें : दूरदर्शन पर फौजी -सर्कस के बाद शाहरुख़ खान का ये शानदार शो भी होगा रि-टेलीकास्ट)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो लॉकडाउन के चलते शाहरुख खान ने अपने सभी कामों पर ब्रेक लगा दिया है। फिलहाल वह कोरोनावायरस बढ़ते प्रकोप चलते वह अपनी फैमली के साथ आइसोलेशन में रह रहे हैं।
Advertisement