Advertisement
बिगबॉस फेम शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स होने पर जताई ख़ुशी, फैंस से की ऐसी अपील
शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ने इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स होने पर खुशी जताते हुए फैंस से की ऐसी अपील

मशहूर रियलिटी शो बिगबॉस-13 फेम और पंजाब की कटरीना के नाम से मशहूर शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) का करियर अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रहा है। शहनाज को बिगबॉस के समय से अब तक फैंस का भरपूर प्यार मिलना जारी है। हालही में शहनाज के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स हुए हैं। यह उनकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।
Advertisement
शहनाज ने 5 मिलियन फैन फॉलोविंग होने के अवसर पर फैंस द्वारा प्यार से दिए गए तोहफे और लेटर भी शेयर किए हैं। दरअसल, फैंस ने शहनाज को 5 मिलियन फॉलोवर्स होने की ख़ुशी पर कई सारे तोहफे और केक भिजवाए थे। शहनाज फैंस का इतना ज्यादा प्यार देख बहुत ज्यादा खुश हैं। लेकिन उन्होंने फैंस से अपील करते हुए कहा कि, ‘वो तोहफों के पीछे अपने पैसे बर्बाद ना करें’।
शहनाज ने अपनी इंस्टा स्टोरी के माध्यम से फैंस को ऑडियो संदेश देते हुए कहा कि, ‘ मुझे पता है आप मुझे लोग मुझसे बहुत प्यार करते हो। मेर लिए अच्छे -अच्छे तोहफे भेजते हो। लेकिन मुझे बहुत दुख भी होता है। मुझे लगता है कि आप पैसे क्यों खर्च कर रहे हो। कृपया अपने पैसे बर्बाद मत करो। मुझे ये अच्छा नहीं लगता है। वैसे ही मुझे पता है आप लोग मुझे प्यार करते हो। मुझे तोहफे मत भेजा करो। मैं मानती हूं कि शहनाज मोस्ट लवड गर्ल हैं’।
यह भी पढ़ें- लाइव चैट के दौरान सुशांत सिंह को याद कर छलक पड़े शहनाज गिल के आंसू, कहा -‘एक कलाकार का जीवन..’
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनका जल्द नया गाना रिलीज होने वाला है। गाने का नाम ‘कुर्ता पायजामा’ है। इस पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस सांग को सिंगर टोनी कक्कड़ ने आवाज दी है। इस गाने को 17 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फैंस शहनाज के इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गाने से पहले शहनाज बिगबॉस विनर सिद्धार्थ के साथ भी एक गाने में नजर आ चुकी हैं।
Advertisement