Advertisement

दीपिका कक्कड़ के इस मजेदार सीक्रेट्स को पति शोएब इब्राहिम ने किया जगजाहिर

दीपिका कक्ड़  (Dipika Kakar)और शोएब इब्राहिम(Shoaib Ibrahim) बारिश में शॉपिंग करने का मजा लूट रहा है। शोएब ने एक तस्वीर शेयर की है जहां दीपिका उनसे बाते करती हुई दिख रहीं थीं। तस्वीर शेयर करने के साथ शोएब ने पत्नी के लिए मजेदार कैप्शन भी दिया है।

377

टीवी स्टार दीपिका कक्ड़  (Dipika Kakar)और शोएब इब्राहिम(Shoaib Ibrahim) के रोमांस के चर्चे आए दिन सोशल मीडिया के गलियों में कहर बरपाते रहते हैं। दोनो की प्यार भरी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं अब दोनो शॉपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। शॉपिंग करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Advertisement

में कपल एक दूसरे से बात-चीत करते हुए नज़र आ रहे हैं जहां दीपिका बात कर रही हैं और शोएब उनकी बातों को गौर से सुन रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ शोएब ने दीपिका के लिए एक कैप्शन भी शेयर किया है जिसमे उन्होंने दीपिका के  मजेदार सीक्रेट्स बताए हैं। यहां उन्होंने लिखा है इसकी शॉपिंग और इसकी बाते खत्म ही नहीं होती हैं।

इस तस्वीर के बाद लोगों ने दीपिका और शोएब के लिए फैन्स एक से एक शानदार कमेंट कर रहे हैं। इसके पहले भी कपल की बारिश में भीगती हुई तस्वीर खूब वायरल हुई थी। दोनो बाइक पर बैठकर बारिश का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे थें।

वहीं दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनो वह धरावाहिक कहां हम कहां तुम में काम कर रही हैं। इसमे दीपिका के साथ करण ग्रोवर लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं शोएब पिछली बार मरजावां धारावाहिक में नज़र आए थें। इसमें उनके किरदार का नाम अभिमन्यू था। मनोरंजन जगत की ताजा तरीन ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें। इस

[यह भी पढ़ें: पति शोएब संग बाइक राइड पर निकलीं दीपिका बारिश का लुत्फ उठाने, देखें रोमांटिक तस्वीरें]

 

 

Advertisement