Advertisement
आयुष्मान की ‘शुभ मंगल..’ ने बॉक्स ऑफिस पर ढा दिया कहर, विक्की की ‘भूत’ ने भी कर ली इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस में इस शुक्रवार एक नहीं बल्कि दो धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। जिसमें पहली है बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) है।

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में इस शुक्रवार एक नहीं बल्कि दो धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। जिसमें पहली है बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) है। ‘गे’ लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। एक बार फिर आयुष्मान खुराना की इस जरा हटके कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म ने फैंस का दिल जीत लिया है।
Advertisement
#Bhoot opens on expected lines… The genre has its loyal audience in mass pockets + with strong title-value, should’ve opened to higher numbers… #MahaShivratri partial holiday also contribute to its total… Needs to increase speed on Day 2 and 3… Fri ₹ 5.10 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2020
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 9 करोड़ा 55 लाख रुपए की धमाकेदार कमाई कर दी है। वहीं इसके साथ बॉलीवुड में बेहद कम समय पर अपनी एक खास पहचान बनाने वाले एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘भूत (Bhoot)’ ने अपनी शानदार शुरूवात की है। बता दें, विक्की कौशल की इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5 करोड़ 10 लाख रुपए की शानदार कमाई कर ली है। बता दें कि विक्की कौशल स्टारर ‘भूत’ को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले।
#ShubhMangalZyadaSaavdhan fares very well on Day 1… #Delhi–#NCR, #Punjab perform best… #Mumbai picks up… Brand #AyushmannKhurrana + #MahaShivratri partial holiday contribute… Important to score on Day 2 and 3… Fri ₹ 9.55 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2020
(यह भी पढ़ें : ‘मुझसे शादी करोगे’ को लेकर भड़का ये बॉलीवुड एक्टर, शहनाज गिल के बारे में कह दिया कुछ ऐसा)
शिवरात्रि के खास मौके पर रिलीज हुई इन फिल्म ने कमाई के मामले अपनी शानदार शुरूवात की है। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि अपने पहले वीकेंड में इन धमाकेदार सितारों आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की यह फिल्में बॉक्स ऑफिस कितनी कमाई करती हैं। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement