Advertisement
आयुष्मान की गे लव स्टोरी ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखें वीडियो
एक्टर आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) अपनी हटके फिल्मों से बॉलीवुड अपनी एक अलग ही जगह बना चुके हैं। आयुष्मान की एक और हटके फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (shubh mangal zyada saavdhan) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये एक गे लव स्टोरी है।

एक्टर आयुष्मान खुराना (ayushmann khurrana) अपनी हटके फिल्मों से बॉलीवुड अपनी एक अलग ही जगह बना चुके हैं। आयुष्मान की एक और हटके फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान (shubh mangal zyada saavdhan) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये एक गे लव स्टोरी है।
Advertisement
कुल 2 मिनट 41 सेकंड का ये ट्रेलर है। जिसमे आयुष्मान की फिल्मों की टिपिकल झलक नज़र आती है। साथ ही बधाई हो की जोड़ी नीना गुप्ता और गजराज राव भी दमदार डायलॉग बोलते नज़र आ रहे हैं। आयुष्मान खुराना के साथ यूट्यूब चैनल टीवीएफ़ के स्टार जितेंद्र कुमार भी गज़ब माहौल बनाते नज़र आ रहे हैं। देखें ट्रेलर।
[यह भी पढ़ें:लिपलॉक तस्वीर शेयर कर आयुष्मान-ताहिरा ने दी क्रिसमस की बधाई, तो लोगों ने कहा कुछ ऐसा]
बता दें, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार गे का किरदार निभा रहे हैं। आयुष्मान खुराना जीतेंद्र कुमार एक दूसरे के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाते नज़र आयेंगे। आयुष्मान खुराना, जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव के अलावा फिल्म मे सुनीता राजवार, मानवी गागरू, पंखुडी अवस्थी, नीरज सिंह, मनु ऋषि चड्ढा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आंनद एल राय कर रहे हैं। आपको ये ट्रेलर कैसा लगा हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement