Advertisement
बिग बॉस 13: टास्क के दौरान घायल हुए सिद्धार्थ शुक्ला, इंटरनेट पर वायरल हुए चोट के निशान
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को एक टास्क के दौरान हाथ में गहरी चोट लग गई है। बता दें कि उनकी इस चोट की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैंं।

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के चर्चित कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) घर में शुरूवात से ही लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। गौरतलब है सिद्धार्थ शुक्ला लगातार घर में कंटेस्टेंट साथ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर कई बार बिग बॉस के निशाने पर आ गए थे। लेकिन वर्तमान में एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ कुछ हुआ है, जिसको लेकर वह एकबार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। जानें क्या है पूरा मामला…
Advertisement
You are a true gentleman and an excellent supports man. You don’t even eat a single thing from luxury budget but you still fight like a champion before and after luxury budget task. #SiddharthShukla pic.twitter.com/vDpWWLE6PK
— gull janjua (@gul_rajpot) December 2, 2019
बिग बॉस से जुड़ी खबरों की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को एक टास्क के दौरान हाथ में गहरी चोट लग गई है। बता दें कि उनकी इस चोट की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ के हाथ में गहरे खरोंच के निशान हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को यह चोट पिछले हफ्ते हुए लग्जरी बजट टास्क के दौरान आई थी।
Alone warrior?….he proves that how the tasks should be played…….Not even a single reaction….Ohh man he is Superb?.
I think every wildcard contestant also know that thing i.e. they cannot get reaction from….. #SiddharthShukla. pic.twitter.com/KIzBvM9e2W— Abhishek kumar (@Abhishe32595210) December 3, 2019
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13: सिद्धार्थ से नाराज हुईं शहनाज, कभी ना बात करने को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात)
सिद्धार्थ की वायरल तस्वीर शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, ”सिद्धार्थ आप सच्चे जेंटलमैन हो। आप लग्जरी बजट से कुछ नहीं खाते हो, लेकिन फिर भी लग्जरी बजट टास्क से पहले और बाद में चैंपियन की तरह लड़े।” खास बात ये है कि इस टास्क को सिद्धार्थ की टीम ने ही जीता था। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) घर के कप्तान बनने के साथ उन्हें स्पेशल पावर भी मिल गई है। जिससे वह इस हफ्ते घरवालों को एविक्शन के लिए नॉमिनेट करेंगे।
Advertisement