Advertisement
बिग बॉस 13: सिद्धार्थ के घर वापस आते ही रश्मि हुईं नाखुश, वीडियो में देखें रिएक्शन
सिद्धार्थ बीमारी के चलते हॉस्पिटल पर शिफ्ट कर दिए गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री कर चुके हैं। सिद्धार्थ के घर आने के बाद रश्मि उदास नजर आईं।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की शुरूवात से ही सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के झगड़े की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। यह दोनों कंटेस्टेंट जब भी घर में आमने सामने होते हैं तो एक नया ट्वीस्ट देखने को मिलता है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ बीमारी के चलते हॉस्पिटल पर शिफ्ट कर दिए गए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य होकर बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री कर चुके हैं। सिद्धार्थ के घर आने के बाद रश्मि उदास नजर आईं। जानें क्या है पूरा मामला..
Advertisement
Wow tiger is come back on the show ??????#bigbosss13 #sidharthshuklahero #SidharthShukla pic.twitter.com/WhLr2OALHK
— md akram (@mdakram13604174) December 15, 2019
बिग बॉस के घर से सामने आए नए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को घर में दोबारा आते देख जहां आरती, आसिम, पारस और माहिरा खुश नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मि देसाई (Rashmi Desai) इस बात से थोड़ी असहज नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सिद्धार्थ के घर में आते ही आरती, पारस और माहिरा उन्हें गले लगा लेते हैं। इसके बाद माहिरा कहती हैं कि आसिम ने उन्हें बहुत मिस किया, उनके लिए आसिम ने गाना भी बनाया है।
(यह भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला को चुपके से किस करने गईं शहनाज़ गिल, आगे जो हुआ वो हैरान कर देगा आपको)
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पहले भी रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के साथ अपने झगड़े को लेकर बिग बॉस के निशाने पर आ चुके हैं। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा की सिद्धार्थ के दोबारा आने के बाद रश्मि का रुख अब कैसा होगा। बिग बॉस (Bigg Boss) और मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement