Advertisement
वीडियो : कुछ यूं भड़ास निकालते हुए सिद्धार्थ ने दिलाई रश्मी को अपनी शादी की याद, कहा “हमारी शादी..”
बिग बॉस 13 (Bigg Boss13) में टास्क के दौरान भड़ास निकालते समय ए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhhartj Shukla) ने रश्मी देसाई (Rashmi Desai) पर निकाली भड़ास। यहां ए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhhartj Shukla) ने रश्मी देसाई (Rashmi Desai) को दिलाई अपनी शादी की याद।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss13) में टास्क के साथ-साथ हंगामों का बड़ा कॉम्बिनेशन देखा जा रहा है। इन दिनों लड़कियों के निशाने पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidhharth Shukla) काफी हैं। माहिरा शर्मा से (Mahira Sharma) लेकर रश्मी देसाई (Rashmi Desai), सभी की सिद्धार्थ से जबरदस्त तु तु मैं मैं देखी जा रही है। हालिया एपिसोड में जहां दिखाया गया कि घर में एक बार रश्मी और सिद्धार्थ में जमकर लड़ाई हुई। तो वहीं हाल ही में सिद्धार्थ ने रश्मी पर अपनी भड़ास निकालते हुए उनकी जबरदस्त खिंचाई की। चलिए आपको बताते हैं क्या है क्या पूरा मामला..
Advertisement
दरअसल हाल ही में बिग बॉस ने एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा घर में जाते हैं। यहां कंटेस्टंट को दूसरे कंटेस्टंट के उपर भड़ास निकालते हुए दिखाई देते हैं। जहां पारस छाबड़ा सिद्धार्थ पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, तो वहीं सिद्धार्थ, रश्मी पर अपनी भड़ास निकालते हैं। सिद्धार्थ यहां रश्मी से कहते हैं कि “रश्मी हमारी शादी शो में हुई है, न कि रियल लाइफ में..”।वहीं सिद्धार्थ के इस तरह कहने पर रश्मी अजीब सा एक्सप्रेशन बनाने लगती हैं..नीचे देखें वीडियो
Hoga khulkar vaar when @Riteishd and @SidMalhotra will enter #BiggBoss13 ka dwaar!
Dekhiye kaise karenge yeh gharwalon ki bhadaas dur, tonight at 9 PM!Anytime on @justvoot@BeingSalmanKhan @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BB13 #WeekendKaVaar #BiggBoss pic.twitter.com/vMDPex4AS6
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2019
बता दें कि हाल ही में रश्मी और देबोलीना भट्टाचार्जी ने घर में एक बार फिर दमदार वापसी की है। वहीं हाल ही में विशाल आदित्य सिंह ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टंट के तौर पर एंट्री की है। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement