Advertisement

रघु और राजीव की सीरीज़ ‘स्कल्स एंड रोजेज’ का पहला लुक हुआ रिलीज

अमेज़न प्राइम वीडियो ( Amazon Primie Video) ने मोनोज़ायगोटिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर अपने नवीनतम युवा रियलिटी शो- अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ 'स्कल्स एंड रोसिस' (skulls and roses) का पहला लुक रिलीज कर दिया है।

414

अमेज़न प्राइम वीडियो ( Amazon Primie Video) ने मोनोज़ायगोटिक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर अपने नवीनतम युवा रियलिटी शो- अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ ‘स्कल्स एंड रोजेज’ (skulls and roses) का पहला लुक रिलीज कर दिया है। शो के इस पहले लुक में रघु (Raghu) और राजीव (Rajiv) नज़र आ रहे है जो अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ बतौर होस्ट एक बार फिर वापसी कर रहे है।

Advertisement

‘स्कल्स एंड रोजेज’ एक यूनिक रियलिटी सीरीज़ है जो प्रेम और रोमांच की थीम पर आधारित है और इसकी मेजबानी भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय युवा केंद्रित कार्यक्रमों के रचनाकार रघु राम और राजीव लक्ष्मण द्वारा की जाएगी। एक अनोखे रियलिटी शो फॉरमैट के तहत, इस श्रृंखला में युवाओं को ‘रोमांस और एडवेंचर’ इन दो हॉट-बटन द्वारा जोड़ा जाएगा। यह रियलिटी शो रोमांस और रोमांच के बीच की लाइन को धुंदली करते हुए, अपने प्रतियोगियों को एक साहसी सफ़र पर ले जाने के लिए तैयार है।

30 अगस्त 2019 को होगा लॉन्च

अमेज़न प्राइम वीडियो के पास विश्‍व स्‍तरीय ग्राहक अनुभव के साथ नई और एक्‍सक्‍लूसिव फिल्‍मों, टीवी शोज़, स्‍टैंड-अप कॉमेडी, भारतीय और हॉलीवुड की बड़ी फिल्‍में, यूएस टीवी सीरीज़, सबसे चर्चित भारतीय और इंटरनेशनल बच्‍चों के शोज़ और पुरस्‍कार प्राप्‍त अमेज़न प्राइम ओरिजनल्‍स, सारी चीजें एड फ्री उपलब्‍ध हैं। इस सेवा में हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, गुजराती औ बंगाली भाषा में टाइटल उपलब्ध हैं।

Advertisement