Advertisement
घर बैठे बोर हो रहीं सोनम ने भगवान से पूछा क्या करूँ? तस्वीरें देख लोगों ने कह दिया कुछ ऐसा
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) द्वारा इंस्टा हैंडल से अपनी दो तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं वह उदासी भरे एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) लॉकडाउन के चलते अपनी ससुराल में हैं। जहां वह अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपना क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन से एक्ट्रेस कहीं जा नहीं पा रही हैं और ना ही कुछ कर पा रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर अपना दर्द बयां किया है। हालांकि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों और कैप्शन को देख उन्हें लगातार ट्रोल कर कमेंट्स कर रहे हैं।
Advertisement
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) द्वारा इंस्टा हैंडल से अपनी दो तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं वह उदासी भरे एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं। अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हे भगवान क्या करूं।’ इस तस्वीर में सोनम उदास चेहरे के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CAHmNkqluNE/
वहीं दूसरी तस्वीर में सोनम मेकअप किए हुए सोफे पर उदास लेटी हुईं नजर आ रही हैं। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, ‘घर में बोर हो रही हूं।’ ऐसे में एक्ट्रेस की यह तस्वीरें देख लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। देखें कमेंट्स..
सोनम जी, आपके पास तो काफ़ी पैसे है, बहुत कुछ कर सकते है, तो थोड़ा दान ही कर दीजिए।।
— Virat (@ViraatKohli4) May 13, 2020
Khana khale aur acting mat kar
— Asad Khan – أسد (@Asad_____khan) May 13, 2020
Sanyas lelo putri 😣😢😭
— काव्या 🍁 (@Ekaant_) May 13, 2020
Tum pehly insaan to baan jao
— Daniyalmughal20 (@Daniyalmughal22) May 13, 2020
Stop using social media
— j@yNiks (@ITbhoot) May 13, 2020
Tiles clean karo pochaaa maroooo
— AJIT PATIL (@AJITPAT14733092) May 13, 2020
(यह भी पढ़ें : मंच पर एक साथ गाते नजर आए अमिताभ, शाहरुख़ और सलमान, वीडियो हो रहा है ख़ूब वायरल)
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement