Advertisement
ज्योतिषियों ने बदली सोनम कपूर की ‘द ज़ोया फैक्टर’ के ट्रेलर की रिलीज़ डेट
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की आगामी फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) के ट्रेलर रिलीज़ की डेट आगे बढ़ गई है। सोनम कपूर को ज्योतिषियों के कुछ ट्वीट मिले, जिन्होंने 29 अगस्त को ‘द ज़ोया फैक्टर’ के ट्रेलर को रिलीज़ करने की सलाह दी है।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की आगामी फिल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) के ट्रेलर रिलीज़ की डेट आगे बढ़ गई है। सोनम कपूर को ज्योतिषियों के कुछ ट्वीट मिले, जिन्होंने 29 अगस्त को ‘द ज़ोया फैक्टर’ के ट्रेलर को रिलीज़ करने की सलाह दी है।
Advertisement
देशभर के ज्योतिषियों ने सोनम कपूर और द ज़ोया फैक्टर की पूरी टीम को ट्रेलर लॉन्च की तारीख 27 अगस्त से 29 अगस्त तक बढ़ाने की सलाह दी है। जिसे ट्रेलर के लिए सौभाग्यशाली तारीख माना जा रहा है। सोनम कपूर ने द ज़ोया फैक्टर के ट्रेलर लॉन्च की तारीख को स्थगित करने के विषय पर कुछ ज्योतिषियों को जवाब देते हुए अपने ट्वीट्स में ऐसा कुछ लिखा। और जानकारी दी कि अब द जोया फैक्टर का ट्रेलर 29 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है।
The lucky charm of India just got luckier! There will be no fault in our stars on 29th August. Get ready to meet the lady luck herself! #TheZoyaFactor. Trailer out on Thursday.@dulQuer #AbhishekSharma @Pooja__Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms @Imangadbedi @sikandarkher pic.twitter.com/PpwwTKTH3i
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 27, 2019
एक विज्ञापन एजेंट के बारे में एक असामान्य कहानी है जो टीम के कप्तान निखिल खोड़ा से मुलाकात करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम में ढ़ेर सारा गुड लक अपने साथ ले कर आती है और तब से टीम पर किस्मत की बारिश होने लगती है!
[यह भी पढ़ें:ट्रेंच कोट और बैग में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं सोनम कपूर, कीमत जानकर पसीने छूट जाएंगे]
फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है। आपको यह खबर कैसी लगी है ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की ख़बरें पढ़ते रहिये।
Advertisement