Advertisement
मक्खी के बाद अब दबंग 3 के ज़रिये दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं सुदीप
सलमान खान (salman khan) की दबंग 3 (dabangg 3) इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक है। इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा बड़ी मात्रा में देखने मिलेगा। इतना ही नहीं, फ़िल्म की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं ने साउथ स्टार सुदीप (Sudeep) को रॉबिनहुड पांडे के सामने खलनायक के रूप में चुना है।

सलमान खान (salman khan) की दबंग 3 (dabangg 3) इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों मे से एक है। इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा बड़ी मात्रा में देखने मिलेगा। इतना ही नहीं, फ़िल्म की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं ने साउथ स्टार सुदीप (Sudeep) को रॉबिनहुड पांडे के सामने खलनायक के रूप में चुना है।
Advertisement
हाल ही में, निर्माताओं ने दर्शकों को सुदीप के किरदार बाली से परिचित कराया। जिसमें वो आग की लपटों से सने बैकग्राउंड के बीच इंटेंस लुक में नज़र आये। सलमान के अनुसार, एक हीरो केवल तभी उम्मीदों से ऊपर उठता है, जब उसका सामना खतरनाक खलनायक से होता है। और दबंग 3 को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि बाली के रूप में चुलबुल को आखिरकार अपना खूंखार साथी मिल गया है।
सुदीप की बात की जाए तो वो इससे पहले, एस.एस राजामौली द्वारा निर्देशित “मक्खी” में नज़र आए थे। दर्शकों और समीक्षकों ने उनके काम को सराहा था। जिसके बाद अभिनेता ने किसी भी अन्य हिंदी फिल्म में खलनायक के रूप में काम नहीं किया था।
[यह भी पढ़ें:रज्जो ने ऐसे दी करवा चौथ की शुभकामनाएं, देखें सोनाक्षी का शानदार ‘दबंग 3’ लुक]
बता दें, प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, दबंग 3 सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। यह कई भाषाओं में रिलीज होने वाली सलमान की पहली फिल्म होगी। आपको ये खबर कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement