Advertisement
कपिल शर्मा के पिता बनने पर सुनील ग्रोवर ने ऐसे दी बधाई, इन सितारों ने भी दी मुबारकबाद
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर आई एक नन्ही परी। आज सुबह कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी को फैन्स जमकर बधाई दे रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी कपिल को बधाई दे रहे हैं।

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के घर आई एक नन्ही परी। आज सुबह कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने एक बेटी को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर कपल अपने बच्चे को लेकर कई दिनो से चर्चा में हैं। वहीं गिन्नी भी बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रही।
Advertisement
हालांकि पिता बनने की जानकारी देते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है “एक बेबी गर्ल को पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। ” इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल और गिन्नी को फैन्स जमकर बधाई दे रहे हैं। यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी कपिल को बधाई दे रहे हैं। कॉमेडियन सुनिल ग्रोवर (Sunil Grover) ने बधाई देते हुए लिखा “बधाई हो!! प्यार और शुभकामनाएं।”
Blessed to have a baby girl ? need ur blessings ? love u all ❤️ jai mata di ?
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 9, 2019
Congratulations!! Love and wishes. ??
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) December 10, 2019
वहीं दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने लिखा है “कपिल को बधाई! अपनी बच्ची के लिए प्यार और आशीर्वाद’
Congratulations Kapil! Love and blessings for your baby girl ?
— Dia Mirza (@deespeak) December 10, 2019
नीचे देखें बाकि सितारो के ट्वीट
गुरू रंधावा (Guru Randhawa)
Congrats my paji. I’m officially a Chacha now ❤️
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 9, 2019
टाइगर श्रॉफ (Tiget Shroff) ने भी दी है बधाई
Mubarak ho sir ❤?wish the best years for you and your family! God bless?❤
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) December 10, 2019
कियारा अडवाणी (Kiara Advani)
Just heard the good news! Congratulations to you and Ginni! God bless the baby ❤
— Kiara Advani (@advani_kiara) December 10, 2019
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)
Congratulationssssssss!!!! ?? god bless the baby girl with all the happiness ❤️
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 10, 2019
हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur)
Oye hoye!! What a great news Pahji!! Many many congratulations to you and Ginni ? And a warm & love filled welcome to the little Angel ?❤️ God bless you all!
— Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) December 10, 2019
विकास कलंत्री (Vikas Kalantri)
Congratulations bhai. Children are Gods Gift i am enjoying one and i am sure you will too. Lots of love to her and the family. God Bless ??
— Vikaas Kalantri (@VikasKalantri) December 10, 2019
बता दें कि कपिल और गिन्नी ने पिछले साल 12 दिसंबर 2019 में एक दूसरे के साथ जलंधर में बड़े धूम-धाम के साथ शादी की थी। शादी के बाद कपल ने मुंबई में अपने बॉलीवुड दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था। मनोरंज जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर आई नन्ही परी, कॉमेडी किंग ने कुछ यूं जाहिर की खुशी]
Advertisement