Advertisement
सनी लियॉन पर चढ़ा हैलोवीन का खुमार, देखते रह जाएंगे अनोखा लुक
31 अक्टूबर को हैलोवीन डे पर एक्ट्रेस सनी लियॉन (Sunny Leone) ने अपनी अनोखी तस्वीर शेयर की है। इस लुक के साथ सनी ने अपने लुक को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि किससे प्रेरित है।

31 अक्टूबर को हैलोवीन डे के मौके पर हर कोई अपनी अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। वहीं इसे लेकर बॉलीवुड में भी काफी उत्साह देखने मिल रहा है। सोनम कपूर (Sonam Kapoor), स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) समेत कई टीवी एक्ट्रेस हैलोवीन का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं। वहीं अब इस लिस्ट में सनी लियॉन (Sunny Leone) का भी नाम शामिल हो गया है। सनी ने भी हैलोवीन लुक अपनाकर सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर रही हैं।
Advertisement
दरअसल सनी ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां हैलोवीन पर उनका हटके लुक देखने को मिल रहा है। सनी के यह लुक मेक्सिकन पेंटर फ्रीडा काहलो के लुक से प्रेरित था, जिसका जिक्र सनी ने अपने कैप्शन में किया है। यहां सनी के साथ उनके पति डैनियल वेबर भी नज़र आ रहे हैं। डेनियल ने भी सर पिंक कलर का फनी विग लगाया है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने स्पेनिश भाषा में कैप्शन में लिखा है “गुड इवनिंग फ्रेंड्स, मेरा नाम फ्रीडा है।”
यहां देखिए सनी पति डेनियल के साथ फूल मस्ती के मूड में हैलोवीन डे एंजॉय करती नज़र आ रही हैं।
वहीं सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म मोतीचूर चकानाचूर में ‘बत्तियां बुझादो’ गाने को लेकर चर्चा में हैं। यहां उनके साथ फिल्म के लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके अलावा सनी जल्द ही अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोकोकोला’ (Kokokola), ‘रंगीला’ और ‘वीरामादेवी’ के जरिए बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में कुछ यूं एंज्वाय करती हुईं नजर आईं सनी लियॉन, तस्वीरें देख मदहोश हो जाएंगे आप]
Advertisement