Advertisement

‘सुपर 30’ के प्रमोशन में बच्चो संग ऋतिक और मृणाल ने किया जमकर डांस, देखें शानदार तस्वीरें

'सुपर 30' के प्रमोशन में ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर अपने शानदार अंदाज में पहुंचे। यहां दोनो सितारो ने बच्चों के साथ किया जमकर डांस।

370

अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर 30 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में वह फिल्म में अपनी को-एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ प्रमोशनल इवेंट में दिखाई दिए। यहां दोनो सितारो ने बच्चो के साथ जमकर डांस किया। देखें तस्वीरें..

Advertisement

सुपर 30 के प्रमोशन की तस्वीरें

1 ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर

ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर

प्रमोशन के दौरान मीडिया को पोज़ देते ऋतिक और मृणाल

2 गज़ब लुक

गज़ब लुक

ऋतिक रोशन का यह लुक बेहद गज़ब लग रहा है।

3 शानदार स्टाइल

शानदार स्टाइल

मृणाल का यह शानदार स्टाइल तो देखते बन रहा है।

4 चलता रहा हंसी मज़ाक

चलता रहा हंसी मज़ाक

प्रमोशन के दौरान दोनो सितारे फुल मजाक के मूड में दिखें।

5 बच्चों के साथ मस्ती

बच्चों के साथ मस्ती

इवेंट के दौरान बच्चों के साथ जमकर मस्ती करते दिखें ऋतिक

6 ऋतिक से मिलकर खुश हुए बच्चे

ऋतिक से मिलकर खुश हुए बच्चे

अपने चहेते अभिनेता से मिलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।

7 ताल से ताल मिला

ताल से ताल मिला

बच्चो ने भी ऋतिक के साथ उनकी फिल्म कहो न प्यार है का गाना एक पल का जीना पर किया जबरदस्त डांस।

Advertisement