Advertisement
स्वरा भास्कर ने 4 साल के बच्चे को कहे अपशब्द, वीडियो देख लोगों ने जमकर सुनाई खरी खोटी
वर्तमान में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 4 साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहती हुईं नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए चर्चा में रहती हैं। लेकिन वह अक्सर अपनी बेबाक बातचीत को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। बता दें कि वर्तमान में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 4 साल के बच्चे के लिए अपशब्द कहती हुईं नजर आ रही हैं।
Advertisement
This is ‘humour’? Calling a 4 year old child a ‘Ch*^%a’ a ‘Kameena’? Saying with great confidence that children are ‘evil’? #PanautiJunior is sounding completely deranged here, and that moron @kunalkamra88 is watching like a drunk dodo at this ‘wisdom’. pic.twitter.com/wM7f401tkm
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) November 4, 2019
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्वरा (Swara Bhaskar) कह रही हैं, ‘एक विज्ञापन की शूटिंग के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। उस वक्त मेरा करियर शुरू भी नहीं हुआ था कि एक चाइल्ड एक्टर ने मुझे आंटी कह दिया।’ वहीं इसके बाद स्वरा ने बच्चे के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखें यूजर्स के कमेंट्स…






(यह भी पढ़ें : शाहरुख की वैनिटी वैन को लेकर स्वरा ने किया बड़ा खुलासा, बाथरूम को लेकर कह दिया कुछ ऐसा)
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘शीर कोरमा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के संघर्ष को दिखाया गया है। इस फिल्म में उनके अलावा दिव्या दत्ता और शबाना आजमी अहम भूमिका में हैं। फिल्म ‘शीर कोरमा’ को फराज़ आरिफ अंसारी डायरेक्ट कर रहे हैं। मनोरजंन से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement