Advertisement
स्वरा भास्कर ने मामा की शादी में किया श्रीदेवी के गाने पर शानदार डांस, एक्ट्रेस ने बांधा शमा
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने मामा की शादी में किया बेहतरीन डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया पर अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। वे खुलकर सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं। इसी वजह से स्वरा सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वहीं इस बार एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने डांस के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
Advertisement
हालही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने मामा के शादी समारोह में शामिल हुई थी। इस शादी में स्वरा ने जमकर डांस किया और शादी में महफ़िल जमा दी। स्वरा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस की वीडियो और तस्वीर भी शेयर की है। वीडियो में स्वरा भास्कर ने श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के गाने ‘नवराई माझी’ पर डांस किया। एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। आप भी देखियें स्वरा भास्कर का बेहतरीन डांस ….
स्वरा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘मेहंदी की रस्म हो रही है’। स्वरा का यह डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस स्वरा के डांस की तारीफ करते हुए खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। अब तक स्वरा के इस वीडियो को 2.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें- करण जौहर का पक्ष लेने पर फूटा कंगना रनौत की टीम का गुस्सा, स्वरा भास्कर को दिया ‘चापलूस’ करार
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से स्वरा भास्कर अपनी वेबसीरीज ‘रसभरी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। पिछले दिनों इस वेबसीरीज के एक सीन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। बॉलीवुड जगत से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल हिंदी के साथ बने रहियें।
Advertisement