Advertisement
पति संग यूं बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं ‘तारक मेहता ..’ की रीटा रिपोर्टर, देखें तस्वीरें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्ट का किरदार निभानेावाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा राजदा (Priya Ahuja Rajda) इन दिनो अपने प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं। उनकी बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बाकि किरदारों की रीता रिपोर्टर का किरदार भी लोग खूब पसंद करते हैं। वहीं इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया अहूजा राजदा (Priya Ahuja Rajda) इन दिनो अपने प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं। उनकी बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Advertisement
दरअसल बेबी बंप की यह तस्वीरें प्रिया ने खुद अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में उनके साथ पति मालव राजदा भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में कपल के चेहरे पर नन्हे मेहमान की आने की खुशी साफ दिखाई दे रही है। दोनो का यह मुस्कारात हुआ पोज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुईं वहीं प्रिया भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। देखिए यलो आउट फीट में कपल की यह शानदार तस्वीर।
इस तस्वीर के अलावा प्रिया ने एक और तस्वीर शेयर की है। यहां उनके पति और साथ में दो प्यारे से डॉगी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ प्रिया ने कैप्शन में लिखा है ” जाने क्यूं दिल जानता है.. तु है il b all right ”
बता दें क प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मुख्य निर्देशक भी हैं। बताया जाता है कि ‘तारक मेहता ..’ के सेट पर इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 19 नवंबर, 2011 को कपल ने शादी कर ली। वहीं एक्ट्रेस ने पिछले महीने जन्माष्टमी के मौके पर अपने प्रेग्नेंसी की ख़बरों को ऑफिशियल किया था। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें:‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को हुए 11 साल, मुनमुन दत्ता ने शेयर की जश्न की तस्वीरें]
Advertisement